राजस्थान में भाजपा को बड़ा झटका, साध्वी अनादि सरस्वती ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

 0
राजस्थान में भाजपा को बड़ा झटका, साध्वी अनादि सरस्वती ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

राजस्थान में भाजपा को बड़ा झटका, साध्वी अनादि सरस्वती ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

जयपुर. राजस्थान के सियासी रण में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे हर पार्टी सियासी दांव-पेच आजमा रही है. इनमें एक-दूसरे के नेताओं को जोड़ने और तोड़ने की नीति भी शामिल है. इसी कड़ी में अब कांग्रेस ने भाजपा में सेंध लगाते हुए अजमेर की साध्वी अनादि सरस्वती को अपने साथ जोड़ लिया है. साध्वी अनादि सरस्वती ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का 'हाथ' थाम लिया है. अनादि सरस्वती शहीद हेमू कालानी के परिवार से हैं और उनकी पोती है.

साध्वी अनादि सरस्वती ने गुरुवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस जॉइन कर ली. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उन्हें पार्टी जॉइन करवाने हॉस्पिटल रोड स्थित पीसीसी वार रूम पहुंचे. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी इस मौके पर मौजूद थे. दोनों ने दुपट्टा पहनकर साध्वी अनादि सरस्वती को कांग्रेस जॉइन करवाई और उनका स्वागत किया. साध्वी अनादि सरस्वती को अजमेर (उत्तर) सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाया जा सकता है.


गहलोत बोले- हिंदुत्व का मुद्दा चलने वाला नहीं : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हेमू कालानी शहीद हो गए थे. साध्वी अनादि सरस्वती उनके परिवार से ताल्लुक रखती हैं. हम सबका यह मानना है कि आज देश के हालात विकट हैं और उसी के मद्देनजर ये कांग्रेस जॉइन कर रही हैं. उन्होंने (भाजपा ने) जो हिंदुत्व का मुद्दा चला रखा है, वह अब चलने वाला नहीं है. हमारी सरकार ने गौ माता की सेवा के लिए 3000 करोड़ रुपये का गौशाला को अनुदान दिया है. जबकि पिछली सरकार ने महज 500 करोड़ दिए. लंपी में गायों की मौत पर मुआवजा दिया. पशुधन का भी बीमा होगा. गौ माता के लिए निदेशालय बनाया. मंदिरों की मरम्मत करवाई. ये जो धर्म के नाम पर एजेंडा चला रहे हैं, यह अब चलने वाला नहीं है. हमारी योजनाओं और गारंटियों के बूते ही हम जनता के बीच चुनाव में जाएंगे. सरकार बदलती है तो जनता का नुकसान होता है, जो उचित नहीं है.

पूरे विश्व को परिवार मानते हैं संत : इस मौके पर साध्वी अनादि सरस्वती ने कहा, आज हमारे जीवन का क्रांतिकारी दिन है. जिस विषय पर हम काम कर रहे हैं, उस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी काफी काम किया है. कुछ लोग कहने के धनी हैं और कुछ करने के. संत सनातन धर्म के साथ सारे विश्व को अपना परिवार मानता है. मंच महत्वपूर्ण नहीं है, काम ज्यादा महत्वपूर्ण है. सीएम का आभार जिन्होंने पार्टी में जोड़ा, जिन्होंने बड़े-बड़े दावे किए वो दावे ही रहे. जबकि हकीकत में काम सीएम अशोक गहलोत ने किया. कहने से कोई गौ भक्त नहीं होता. ये काम करते हैं, पाखंड नहीं करते. धर्म को पाखंड की आवश्यकता नहीं होती है. अभी राजनीति में दिखावा और पाखंड भरा है. अच्छे काम बोलेंगे और हम डंके की चोट पर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.


Big blow to BJP in Rajasthan, Sadhvi Anadi Saraswati joins Congress's hand.

Jaipur. As elections are approaching in the political battle of Rajasthan, every party is trying political tricks. This also includes the policy of uniting and breaking each other's leaders. In this series, Congress has now included Ajmer's Sadhvi Anadi Saraswati, making a dent in the BJP. Sadhvi Anadi Saraswati has left BJP and joined the 'hand' of Congress. Anadi Saraswati is from the family of martyr Hemu Kalani and is his granddaughter.

Sadhvi Anadi Saraswati on Thursday resigned from the primary membership of BJP and joined Congress. Chief Minister Ashok Gehlot reached the PCC War Room on Hospital Road to get him to join the party. Congress state in-charge Sukhjinder Singh Randhawa was also present on this occasion. Both of them made Sadhvi Anadi Saraswati join Congress by wearing dupatta and welcomed her. Sadhvi Anadi Saraswati can be made the Congress candidate from Ajmer (North) seat.


Gehlot said – Hindutva issue is not going to work: Chief Minister Ashok Gehlot said that Hemu Kalani was martyred. Sadhvi Anadi Saraswati belongs to his family. We all believe that today the situation in the country is dire and in view of that she is joining Congress. The issue of Hindutva that they (BJP) have been running is not going to work anymore. Our government has given a grant of Rs 3000 crore to Gaushala for the service of mother cows. Whereas the previous government gave only Rs 500 crore. Compensation given for the death of cows in Lampi. Livestock will also be insured. Created a directorate for mother cows. Got the temples repaired. The agenda they are running in the name of religion is not going to work anymore. It is only on the basis of our schemes and guarantees that we will go to the polls among the public. If the government changes, the public suffers, which is not fair.

Saints consider the entire world as family: On this occasion, Sadhvi Anadi Saraswati said, today is a revolutionary day in our lives. Chief Minister Ashok Gehlot has also done a lot of work on the subject on which we are working. Some people are good at saying things and some are good at doing. The saint considers the whole world as his family along with Sanatan Dharma. The platform is not important, the work is more important. Thanks to the CM who added him to the party, who made big claims, they remained claims only. Whereas in reality the work was done by CM Ashok Gehlot. No one becomes a cow devotee just by saying so. They work, not hypocrisy. Religion does not require hypocrisy. Right now politic