बीकानेर: सड़क हादसों में बढ़ती मौतें, पिकअप वाहनों की टक्कर से महिला की दुखद मृत्यु, पांच दिनों में पांचवीं मौत, चार घायल

 0
बीकानेर: सड़क हादसों में बढ़ती मौतें, पिकअप वाहनों की टक्कर से महिला की दुखद मृत्यु, पांच दिनों में पांचवीं मौत, चार घायल

बीकानेर: सड़क हादसों में बढ़ती मौतें, पिकअप वाहनों की टक्कर से महिला की दुखद मृत्यु, पांच दिनों में पांचवीं मौत, चार घायल

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। कस्बे के आसपास लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, जिससे महज पांच दिनों में पांच मौत हो गई है। सड़क हादसों में घायल होने वालों की संख्या इससे भी ज्यादा है। 

बीती रात केऊ गांव के बस स्टैंड पर ही दो पिकअप आमने-सामने टकरा गई। घटना में गांव मिंगसरिया की रहने वाली 55 वर्षीया विमला देवी पत्नी बिरमाराम नायक की मृत्यु हो गई। केऊ के रहने वाले 30 साल के परमेश्वरलाल नाई को गंभीर चोट लगी। परमेश्वर को तुरंत गंभीर अवस्था में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है।

 वहीं घायल केऊ निवासी 25 वर्षीय त्रिलोक पुत्र हजारीराम, 20 वर्षीय अनिल सिंह पुत्र करणी सिंह, मिंगसरिया निवासी 50 वर्षीया मीरा देवी पत्नी पुराराम नायक घायल हो गए। इन्हें श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। 

हादसे में एक पिकअप केऊ से मसुरी जा रही थी एवं दूसरी केऊ की ओर आ रही थी। दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। दोनों गाड़ी तेज स्पीड में होने से बड़ा हादसा हो गया। घायलों को आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ लाया गया।

Bikaner: Increasing deaths in road accidents, tragic death of a woman due to collision with pickup vehicles, fifth death in five days, four injured

Bikaner. A woman died in a road accident that took place late Wednesday night in Sridungargarh of the district. There are frequent road accidents around the town, resulting in five deaths in just five days. The number of people injured in road accidents is even higher.

Last night, two pickups collided head-on at the bus stand of Keu village. 55-year-old Vimla Devi, resident of village Mingsaria, wife of Birmaram Nayak died in the incident. 30 year old Parmeshwarlal Nai, resident of Keu, suffered serious injuries. Parameshwara was immediately referred to PBM Hospital in Bikaner in a critical condition.

  While the injured were 25 year old Trilok son of Hazariram, resident of Keu, 20 year old Anil Singh son of Karni Singh, 50 year old Meera Devi wife of Puraram Nayak, resident of Mingsaria were injured. He was taken to the government hospital in Sridungargarh.

In the accident, one pickup was going from Keu to Mussoorie and the other was coming towards Keu. There was a head-on collision between the two. A major accident occurred as both the vehicles were traveling at high speed. The injured were brought to Sridungargarh in the ambulance of Apno Gaon Seva Samiti.