पहले हुई दुर्घटना में दो जनों की मौत, एक युवक को चिकित्सा के दौरान हुआ दम तोड़

 0
पहले हुई दुर्घटना में दो जनों की मौत, एक युवक को चिकित्सा के दौरान हुआ दम तोड़

बीकानेर:पहले हुई दुर्घटना में दो जनों की मौत, एक युवक को चिकित्सा के दौरान हुआ दम तोड़

बीकानेर। दीपावली से एक दिन पहले जयपुर रोड पर हुई दुर्घटना में दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे में एक गम्भीर घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। थानाधिकारी सन्दीप विश्नोई ने बताया कि ओमप्रकाश सुथार निवासी टेउ सूडसर ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मनीष सुथार (23) निवासी टेउ सूडसर उसका भतीजा है।

 हरिराम सुथार (37) व ओमप्रकाश सुथार (28) निवासी देराजसर उसके रिश्तेदार है, जो 11 नवम्बर को गांव टेउ सूडसर से निजी काम के लिए बोलेरो कैम्पर गाड़ी से बीकानेर के लिए रवाना हुए थे। कैम्पर गाड़ी को मनीष सुथार चला रहा था तथा हरिराम चालक के बराबर वाली सीट पर बैठा था।

मनीष व हरिराम ने सीट बेल्ट लगा रखा था तथा ओमप्रकाश पिछली सीट पर बैठा था तथा सीट बेल्ट लगा रखा था। 11 नवम्बर को समय करीब रात्रि साढ़े आठ बजे राजमार्ग11 परसामान्य गति से गाड़ी चलाते हुए गांव रायसर की रोही स्थित जीएसएस के पास पहुंचे, तो सामने से एक ट्रक चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए बोलेरो कैम्पर को सामने से टक्कर मार दी, जिससे मनीष सुथार व हरिराम सुथार की गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई व ओमप्रकाश सुथार गंभीर रुप से घायल हो गया। उसकी 15 नवम्बर को इलाज के दौरान पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई।

 

Bikaner: Two people died in the first accident, one youth died during treatment.

Bikaner. A day before Diwali, two people died on the spot in an accident on Jaipur Road. A seriously injured youth died during treatment in the accident. Police officer Sandeep Vishnoi said that Teu Sudsar, resident of Omprakash Suthar, told in the report that Manish Suthar (23), resident of Teu Sudsar, is his nephew.

Hariram Suthar (37) and Omprakash Suthar (28), residents of Derajsar, are his relatives, who had left for Bikaner in a Bolero Camper vehicle from village Teu Sudsar on November 11 for personal work. Manish Suthar was driving the camper car and Hariram was sitting on the seat next to the driver.

Manish and Hariram were wearing seat belts and Omprakash was sitting on the back seat and was wearing seat belts. On November 11, at around 8.30 pm, while driving at normal speed on Highway 11, we reached GSS located at Rohi in village Raisar, when a truck driver from the front, driving at high speed and carelessly, hit a Bolero camper from the front, resulting in Manish Suthar and Hariram Suthar died on the spot due to serious injuries and Omprakash Suthar was seriously injured. He died during treatment at PBM Hospital on 15 November.