बीकानेर: क्रिकेट बुकी गिरोह के खिलाफ पुलिस कार्रवाई, चार गिरफ्तार, मोबाइल और लैपटॉप जब्त

 0
बीकानेर: क्रिकेट बुकी गिरोह के खिलाफ पुलिस कार्रवाई, चार गिरफ्तार, मोबाइल और लैपटॉप जब्त

बीकानेर: क्रिकेट बुकी गिरोह के खिलाफ पुलिस कार्रवाई, चार गिरफ्तार, मोबाइल और लैपटॉप जब्त

बीकानेर। डीएसटी और मुक्ताप्रसाद नगर थाना पुलिस ने सोमवार को क्रिकेट बुकी गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस टीम ने चार युवकों को गिरफ्तार किया और मोबाइल, लैपटॉप, और अन्य सामग्री को जब्त किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा ने बताया कि डीएसटी प्रभारी कुलदीप चारण को मुक्ताप्रसाद स्थित एक मकान में क्रिकेट सट्टा होने की सूचना मिली। मुक्ताप्रसाद थाना प्रभारी सुरेश कस्वां और उनकी टीम के साथ डीएसटी ने मकान पर छापा मारा।

 वहां कर्मचारीसर निवासी हनुमानाराम जाट, सब्जी मंडी के पीछे गली नंबर दो निवासी कमलराव, डागा चौक निवासी विष्णु जाजड़ा, बंगलानगर निवासी जयकिशन मिले। आरोपी क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे। आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल, एक लैपटॉप और एक रजिस्टर बरामद हुआ है।

 रजिस्टर में लाखों रुपए का हिसाब-किताब है। टीम के दबिश देने के दौरान एक आरोपी का भनक लग गई जिसने चकमा देकर फरार हो गया। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई रामकरण सिंह, हवलदार दीपक यादव, कानदान, अब्दुल सत्तार, सिपाही लखविन्द्र आदि शामिल थे।

Bikaner: Police action against cricket bookie gang, four arrested, mobile and laptop seized

Bikaner. DST and Muktaprasad Nagar police station took action against the cricket bookie gang on Monday. The police team arrested four youths and seized mobiles, laptops, and other material. Additional Superintendent of Police (City) Deepak Sharma said that DST in-charge Kuldeep Charan received information about cricket betting taking place in a house located in Muktaprasad. DST along with Muktaprasad police station in-charge Suresh Kaswan and his team raided the house.

Hanumanaram Jat, resident of Karmacsar, Kamalrao, resident of street number 2 behind the vegetable market, Vishnu Jajra, resident of Daga Chowk, Jaikishan, resident of Bangla Nagar were found there. The accused were betting on a cricket match. Five mobile phones, one laptop and one register have been recovered from the possession of the accused.

There are accounts worth lakhs of rupees in the register. During the team's raid, an accused was detected who dodged and escaped. The team that took action included ASI Ramkaran Singh, Havildar Deepak Yadav, Kandan, Abdul Sattar, constable Lakhvindra etc.