नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन - बीकाणा इकाई अध्यक्ष - नरेश खत्री

 0
नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन - बीकाणा इकाई अध्यक्ष - नरेश खत्री
नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन - बीकाणा इकाई अध्यक्ष - नरेश खत्री
नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन - बीकाणा इकाई अध्यक्ष - नरेश खत्री
नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन - बीकाणा इकाई अध्यक्ष - नरेश खत्री
नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन - बीकाणा इकाई अध्यक्ष - नरेश खत्री

नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन - बीकाणा इकाई अध्यक्ष - नरेश खत्री 

भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई के तत्वाधान में शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में रीजनल सेक्रेटरी, महिला एवं बाल विकास मीरा शाखा शशि चुग, मुख्य अतिथि संस्कृति कर्मी एवं समाजसेवी एन डी रंगा ,  विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड ब्रांच मैनेजर बैंक ऑफ़ बड़ौदा कैलाश चंद्र खरखोदिया, विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक, नागर विमानन महानिदेशालय, नागर विमानन मंत्रालय, भारत सरकार मनीष चौधरी, विशिष्ट अतिथि संस्कृति कर्मी डॉ. सुरेंद्रनाथ, अप्रतिम क्लब के अध्यक्ष मुनेंद्र प्रकाश अग्निहोत्री और बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री ( छाबड़ा ) ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद के दिव्य चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री ( छाबड़ा ) और राष्ट्रीय समूह गान प्रकल्प के प्रभारी प्रेम नारायण तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बीकानेर के 3 विद्यालयों ने भाग लिया । प्रतियोगिता हिंदी, संस्कृत और लोकगीत प्रादेशिक तीनों भाषाओं के गीतों में आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में महारानी किशोरी देवी गर्ल्स स्कूल ने सर्वाधिक 334 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही 299 अंक प्राप्त कर अधिशा अकादमी विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और 274 अंक प्राप्त कर सरस्वती शिक्षा भारती उच्च मा. विद्यालय तृतीय स्थान पर रही ।

भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई सहसचिव रवि शंकर रंगा के अनुसार लोकगीत प्रतियोगिता में सरस्वती शिक्षा भारती उच्च मा. विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।  

प्रतियोगिता के सहसंयोजक शरद सुराणा और परमेंद्र सोनी के अनुसार शाखा स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 3 विद्यालयों के 24 छात्र-छात्राओं सहित 10 प्रभारी संगीत शिक्षकों और वादकों ने भाग लिया। 

इस अवसर पर भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई से प्रेम नारायण तिवारी, रवि शंकर रंगा, विक्रांत कच्छावा, श्वेता कच्छावा, शरद सुराणा, परमेंद्र सोनी, चंचल सांखला की सक्रिय भूमिका से कार्यक्रम सफल रहा।

बीकाणा इकाई से चंचल सांखला और ज्योति शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में आस्था, शुभ एवं सत्संग चैनल के भजन गायक सुशील दम्माणी एवम भातखण्डे संगीत संस्थान विश्वविद्यालय, लखनऊ से स्नातक कर चुके, राजस्थान एवं राजस्थान से बाहर राज्यों की वॉइस प्रतियोगिता में विनर रह चुके राघव स्वामी रहे ।

जज के रूप में उपस्थित आस्था संस्कार एवं शुभ चैनल के भजन गायक सुशील दम्माणी और राजस्थान एवं राजस्थान से बाहर राज्यों की वॉइस प्रतियोगिता में विनर रह चुके राघव स्वामी के अनुसार विशेष प्रतिभावान बालिका के रूप में लक्षित कच्छावा पुत्री श्री विक्रांत कच्छावा को सम्मानित किया गया जिसने 67 वी जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में 1 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल प्राप्त करके विद्यालय और बीकानेर जिले का नाम रोशन किया ।

मातृशक्ति के रूप में डॉ. अरुण रंगा, ज्योति शर्मा, श्वेता खत्री, लक्ष्मी स्वामी, श्वेता कच्छावा, चंचल सांखला, प्रियंका, राखी कौशिक, पूजा सेन कार्यक्रम को सफल बनाने के रूप में सम्मिलित रहे

संगीत प्रशिक्षक के रूप में ठाकुरदास जी और कैलाश स्वामी वादक के रूप में रहे ।

अप्रतिम क्लब के अध्यक्ष और भारत विकास परिषद के मुनेंद्र प्रकाश अग्निहोत्री जो कि कार्यक्रम की मुख्य कड़ी के रूप में शुरू से अंत तक साथ थे उन्होंने आगंतुक सभी लोगों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया ।

National group singing competition organized in Narendra Singh Auditorium - Bikana Unit President - Naresh Khatri

Branch level national group singing competition was organized under the aegis of Bharat Vikas Parishad, Bikana Unit. The program was inaugurated by Regional Secretary, Women and Child Development Mira Branch Shashi Chugh as the program chairperson, Chief Guest Cultural worker and social worker N.D. Ranga, Special Guest Retired Branch Manager Bank of Baroda Kailash Chandra Kharkhodiya, Special Guest Assistant Director, Directorate General of Civil Aviation , Ministry of Civil Aviation, Government of India Manish Chaudhary, special guest cultural worker Dr. Surendranath, President of Aparam Club Munendra Prakash Agnihotri and Bikana Unit President Naresh Khatri (Chhabra) lit the lamp in front of the divine pictures of Bharat Mata and Swami Vivekananda.

Bikana Unit President Naresh Khatri (Chhabra) and National Group Anthem Project in-charge Prem Narayan Tiwari said that 3 schools of Bikaner participated in this competition. The competition was organized in songs of three regional languages, Hindi, Sanskrit and folklore.

In the competition, Maharani Kishori Devi Girls School secured the first position by scoring maximum 334 marks. By scoring 299 marks, Adhisha Academy School stood second and by scoring 274 marks, Saraswati Shiksha Bharti High School. The school stood third.

According to Bharat Vikas Parishad, Bikana Unit Joint Secretary Ravi Shankar Ranga, Saraswati Shiksha Bharti High Honors participated in the folk song competition. The school secured first position.

According to the co-ordinators of the competition, Sharad Surana and Parmendra Soni, a total of 24 students from 3 schools along with 10 in-charge music teachers and instrumentalists participated in the branch level competition.

On this occasion, the program was successful due to the active role of Prem Narayan Tiwari, Ravi Shankar Ranga, Vikrant Kachhawa, Shweta Kachhawa, Sharad Surana, Parmendra Soni, Chanchal Sankhala from Bharat Vikas Parishad, Bikana Unit.

Chanchal Sankhla and Jyoti Sharma from Bikana unit told that as judges in the competition, bhajan singer Sushil Dammani of Aastha, Shubh and Satsang channel and a graduate from Bhatkhande Sangeet Sansthan University, Lucknow, participated in the voice competition of states in Rajasthan and outside Rajasthan. Raghav Swami has been the winner.

According to Sushil Dammani, bhajan singer of Aastha Sanskar and Shubh Channel, present as judges and Raghav Swami, who has been the winner in the voice competition of the states of Rajasthan and outside Rajasthan, Shri Vikrant Kachhawa, daughter of Lakshit Kachhawa, who was identified as a special talented girl, was honored. Brought glory to the school and Bikaner district by winning 1 gold and 1 silver medal in the 67th district level roller skating competition.

As mother power, Dr. Arun Ranga, Jyoti Sharma, Shweta Khatri, Lakshmi Swami, Shweta Kachhawa, Chanchal Sankhala, Priyanka, Rakhi Kaushik, Pooja Sen were involved in making the program successful.

Thakurdas ji worked as a music instructor and Kailash Swami worked as a musician.

Munendra Prakash Agnihotri, President of Aparam Club and Bharat Vikas Parishad, who was the main link of the program from the beginning till the end, expressed his gratitude and thanks to all the visitors.