रामचरित मानस महायज्ञ: जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्यजी महाराज और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ धार्मिक अधिवेशन

 0
 रामचरित मानस महायज्ञ: जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्यजी महाराज और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ धार्मिक अधिवेशन

 

रामचरित मानस महायज्ञ: जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्यजी महाराज और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ धार्मिक अधिवेशन

कथा में जन्मे कौशल्यानंदन, रामलला की हुई आरती, बधाइयों से गूंजा पांडाल अवतार होते हैं भगवान, निर्गुण और सगुण सबमें रहते व्याप्त : जगद्गुरु रामभद्राचार्यजी


बीकानेर। गंगाशहर-भीनासर सुजानदेसर गौचर भूमि में बसे सियाराम नगर की सुबह अब राम मंत्रों और रामचरित मानस की चौपाइयों की गूंज से हो रही है। 108 कुंडीय रामचरित मानस महायज्ञ में यजमानों द्वारा आहुति देकर विश्व कल्याण के भाव रखे जा रहे हैं। कुम्भ मेले सा दृश्य और मंत्रों की गूंज ने सियाराम नगर को धर्मनगरी का रूप दे दिया है। मंगलवार को इस वृहद आयोजन के तीसरे दिवस श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा, सैकड़ों लोगों द्वारा हवनशाला की परिक्रमा लगाने का दृश्य और विहंगम दिखा।

रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि तीसरे दिवस जगद्गुरु पद्मविभूषित श्रीरामभद्राचार्यजी महाराज के श्रीमुख से रामकथा वाचन से पहले राजकुमार पचीसिया, ओमप्रकाश मोदी, मुकेश अग्रवाल, रामेश्वर अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल, जितेन्द्र सूरतगढ़, भंवरलाल चौधरी, चेतन चौधरी, जगमोहन मोदी, सूरजरतन अग्रवाल ने चरण पादुका का पूजन किया। कार्यक्रम संयोजक अशोक मोदी ने बताया कि मनु कच्छावा, अशोक तंवर, गणेश एडवोकेट, चाँदमल भाटी, रवि छंगाणी, ओमप्रकाश भाटी, धनराज गहलोत, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी ने जगद्गुरु व संत-महात्माओं का स्वागत अभिनन्दन किया। महंत श्रीभगवानदासजी महाराज भरतपुर ने बताया कि कथा के दौरान परमपूज्य श्रीरामदासजी महाराज, श्रीमदनमोहनदासजी महाराज अयोध्या, श्रीश्यामामोहनदासजी महाराज वृंदावन, श्रीबालेश्वरदासजी महाराज कोठपुतली, तुलसीपीठ चित्रकूट धाम के उत्तराधिकारी रामचंद्रदासजी महाराज, श्रीगंगादासजी महाराज वृंदावन, श्रीपरशुरामदासजी महाराज विदिशा, श्रीशत्रुघ्नदासजी महाराज गोवर्धन बृजधाम, श्रीप्रियमदासजी महाराज बक्सर, हरिदासजी महाराज वेरसिया, श्रीरामेश्वरदासजी महाराज गंगानगर, बालकदासजी महाराज एवं राघवदासजी महाराज मंचासीन रहे।


तीसरे दिवस की कथा में प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ। संकीर्तन किया गया और सबको राम जन्म की बधाइयां दी गई। पांडाल को गुब्बारों से और रोशनी से सजाया गया। जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्यजी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम और श्रीहरि अनन्त और उनकी कथाएं भी हरि कथा अनंता है।  हम सनातनधर्मी हैं और भगवान को अवतार मानते हैं। भगवान कभी वृद्ध नहीं होते वे युवा ही रहते हैं। जो प्रजाओं के पति हैं वे ही भगवान राम कौशल्या के गर्भ में विराजते हैं और देवकीजी के गर्भ में कृष्ण विराजते हैं। जगद्गुरु ने कहा कि जब तक ज्ञान नहीं होता तब द्वेत मोह के लिए होता है

ज्ञान होने के पश्चात भक्ति के लिए जो द्वेत कल्पित होता है वो अद्वेत से भी सुंदर होता है। जगद्गुरु ने निर्गुण और सगुण की परिभाषा बताई। सभी गुण स्वरूप संबंधी भगवान में विराजित हैं। सब गुण भगवान के ही रूप हैं, यही आनन्द है। भगवान निर्गुण भी हैं और सगुण हैं। कथा के पश्चात् आरती की गई। मुख्य यजमान अरुण मोदी, अविनाश मोदी, सीताराम भांभू, कमल भांभू, चंद्रेश अग्रवाल ने रामजी का अभिषेक किया।

Ramcharit Manas Mahayagya: Religious session with Jagadguru Shri Rambhadracharyaji Maharaj and large number of devotees.

Kaushalyanandan was born in the story, Aarti was performed by Ram Lalla, the pandal echoed with congratulations, God is incarnate, Nirgun and Sagun pervade everyone: Jagadguru Rambhadracharyaji.


Bikaner. Gangashahar-Bhinasar, Siyaram Nagar, situated in Sujandesar Gauchar land, is now waking up with the echo of Ram mantras and the chants of Ramcharit Manas. 108 Kundiya Ramcharit Manas In Mahayagya, the hosts are offering sacrifices with the intention of welfare of the world. The Kumbh Mela-like scene and the echo of mantras have given Siyaram Nagar the look of a religious city. On Tuesday, the third day of this big event, there was a huge influx of devotees and a bird's eye view was seen of hundreds of people circling the Hawanshala.


Ramjharokha Kailashdham's Peethadhishwar Shri Sarjudasji Maharaj told that on the third day, before the reading of Ramkatha from the mouth of Jagadguru Padma-vindicated Shri Rambhadracharyaji Maharaj, Rajkumar Pachisia, Omprakash Modi, Mukesh Aggarwal, Rameshwar Aggarwal, Prahlad Aggarwal, Jitendra Suratgarh, Bhanwarlal Chaudhary, Chetan Chaudhary, Jagmohan Modi, Surajratan. Aggarwal worshiped Charan Paduka. Program coordinator Ashok Modi told that Manu Kachhawa, Ashok Tanwar, Ganesh Advocate, Chandmal Bhati, Ravi Chhangani, Omprakash Bhati, Dhanraj Gehlot, PBM Superintendent Dr. PK Saini welcomed Jagadguru and saint-mahatmas. Mahant Shri Bhagwan Das Ji Maharaj Bharatpur told that during the story, His Holiness Shri Ram Das Ji Maharaj, Shri Madan Mohandas Ji Maharaj Ayodhya, Shri Shyama Mohandas Ji Maharaj Vrindavan, Shri Baleshwar Das Ji Maharaj Kothputli, Tulsi Peeth Chitrakoot Dham's successor Ramchandra Das Ji Maharaj, Shri Gangadas Ji Maharaj Vrindavan, Shri Parshu Ram Das Ji Maharaj Vidisha, Shri Shatrughan Das Ji Maharaj Govardhan. Brijdham, ShriPriyamdasji Maharaj Buxar , Haridasji Maharaj Verasiya, Shri Rameshwardasji Maharaj Ganganagar, Balakdasji Maharaj and Raghavdasji Maharaj were present on the stage.

In the story of the third day, Lord Shri Ram was born. Sankirtan was performed and everyone was congratulated on the birth of Ram. The pandal was decorated with balloons and lights. Jagadguru Shri Rambhadracharyaji Maharaj said that Lord Shri Ram and Shri Hari Anant and their stories are also Hari Katha Anant. We are Sanatanadharma and believe in incarnation of God. God never grows old, he remains young. Lord Ram, who is the husband of the subjects, resides in the womb of Kaushalya and Krishna resides in the womb of Devkiji. Jagadguru said that unless there is knowledge then duality is for the sake of attachment.


The duality that is conceived for devotion after gaining knowledge is even more beautiful than Advaita. Jagadguru explained the definition of Nirguna and Saguna. All qualities related to form are present in God. All qualities are forms of God, this is happiness. God is both nirguna and saguna. Aarti was performed after the story. Chief host Arun Modi, Avinash Modi, Sitaram Bhambhu, Kamal Bhambhu, Chandresh Aggarwal inaugurated Ramji.