10वी कूड़ो स्टेट टूर्नामेंट में बीकानेर टीम को तीसरा स्थान

 0
10वी कूड़ो स्टेट टूर्नामेंट में बीकानेर टीम को तीसरा स्थान
10वी कूड़ो स्टेट टूर्नामेंट में बीकानेर टीम को तीसरा स्थान
10वी कूड़ो स्टेट टूर्नामेंट में बीकानेर टीम को तीसरा स्थान
10वी कूड़ो स्टेट टूर्नामेंट में बीकानेर टीम को तीसरा स्थान

10वी कूड़ो स्टेट टूर्नामेंट में बीकानेर टीम को तीसरा स्थान

बीकानेर/ 01.10.2023। कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के द्वारा आयोजित 10वी कूडो राजस्थान स्टेट चैंपियनशिप तथा 4थी राजस्थान स्टेट ओपन कूडो एम एम ए चैंपियनशिप 2023 में 69 गोल्ड मेडल सहित 132    मेडल जीतकर बीकानेर टीम ने द्वितीय रनर अप ट्रॉफी हासिल की।


कूडो एसोसिशन ऑफ बीकानेर की सचिव सेंसेई सोनिका सैन (ब्लैक बेल्ट जापान) ने जानकारी देते हुए बताया कि सब जूनियर, जूनियर, कैडेट्स, सीनियर वर्गो में 200 कैटेगरी में 74 कूडोकाजो ने 10वी ऑफिशियल कूडो स्टेट चैंपियनशिप में टेक्निकल डायरेक्टर रेंशी प्रीतम सैन के नेतृत्व में  31 गोल्ड, 20 सिल्वर तथा 9 ब्रॉन्ज  कुल 60 मेडल तथा 4थी राजस्थान स्टेट ओपन कूडो एम एम ए चैंपियनशिप में 38 गोल्ड, 26 सिल्वर तथा 8 ब्रॉन्ज कुल 72 मेडल  दोनों टूर्नामेंट्स में 132 मैडल जीतकर  बीकानेर टीम ने  द्वितीय रनर अप ट्रॉफी हासिल की ऑवर ऑल तीसरे स्थान पर रही।


कूडो राजस्थान के सचिव रेंशी प्रीतम सैन ने बताया कि ऑर्बिट रिजॉर्ट उदयपुर में इस चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर और चैंपियनशिप में  500 से अधिक कूडोकाजो ने विभिन्न भार व वर्गो में भाग लिया सभी विजेता खिलाड़ी 22 नवम्बर से सूरत गुजरात में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने ।
चैंपियनशिप का उदघाटन हांशी मेहुल वोरा   व शिहान राजकुमार मेनारिया के द्वारा किया गया। कूडो इंडिया के अध्यक्ष हांसी मेहुल वोरा के निदर्शन में शिहान जैस्मिन मकवाना व प्रियंक राणा ने कूडो मार्शल आर्ट का विशेष प्रशिक्षण दिया।


चैंपियनशिप के समापन समारोह के अवसर पर  कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष हांसी मेहुल वोरा, शिहान जैस्मिन मकवाना, शिहान राजकुमार मेनरिया ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । बीकानेर टीम की कैडेट अंकिता मारू को बेस्ट फाईटर के रूप मे सम्मानित किया, सेंसेई सोनिका सैन, सेंसेई विजय सिंह चौहान, सेंसेई ब्रह्मप्रकाश सर्वटे, सेंसेई अंजली व्यास, सेंपाई योगेश्वर बारसा, सेंपाई पार्थ व्यास, सेम्पाई रोहित भाटी ने रैफरी की भूमिका निभाई।


बीकानेर कूडो टीम के बीकानेर आगमन पर स्थानीय कूडोकाजो व परिवारजनों ने विजेता खिलाड़ियों को माला पहनाकर स्वागत किया।
कूडो बीकानेर के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार बिश्नोई (आई पी एस), गजेन्द्र सिंह राठौड़ (व. उपाध्यक्ष), नगेंद्र सिंह शेखावत (उपाध्यक्ष) श्रीभगवान मारू (विधि सलाहकार) दिव्या डुमरा 
ज्योतिप्रकाश रंगा, सुषमा राय, नदीम हुसैन ने बीकानेर टीम की सफलता पर बधाई दी।

Bikaner team got third position in 10th Kudo State Tournament

Bikaner/ 01.10.2023. Bikaner team won the second runner up trophy by winning 132 medals including 69 gold medals in the 10th Kudo Rajasthan State Championship and 4th Rajasthan State Open Kudo MMA Championship 2023 organized by Kudo Association of Rajasthan.


Giving information, Sensei Sonika San (Black Belt Japan), Secretary of Kudo Association of Bikaner, said that out of 200 categories in Sub Junior, Junior, Cadets and Senior categories, 74 Kudokajo have participated in the 10th Official Kudo State Championship under the leadership of Technical Director Renshi Pritam San. 31 Gold, 20 Silver and 9 Bronze Total 60 Medals and 38 Gold, 26 Silver and 8 Bronze Total 72 Medals in 4th Rajasthan State Open Kudo MMA Championship Bikaner team won 2nd Runner Up Trophy by winning 132 medals in both the tournaments Overall Took third place.


Kudo Rajasthan Secretary Renshi Pritam Sain said that in this four-day training camp and championship at Orbit Resort Udaipur, more than 500 Kudokas participated in different weights and categories. All the winning players will be able to participate in the National Championship to be held in Surat Gujarat from 22nd November. .
The championship was inaugurated by Hanshi Mehul Vora and Shihan Rajkumar Menaria. Under the guidance of Hansi Mehul Vora, President of Kudo India, Shihan Jasmine Makwana and Priyank Rana gave special training in Kudo martial art.


On the occasion of the closing ceremony of the championship, Kudo International Federation of India President Hansi Mehul Vora, Shihan Jasmine Makwana, Shihan Rajkumar Menaria honored the winning players by giving them medals and certificates. Cadet Ankita Maru of Bikaner team was honored as the best fighter, Sensei Sonika Sain, Sensei Vijay Singh Chauhan, Sensei Brahmprakash Sarvate, Sensei Anjali Vyas, Senpai Yogeshwar Barsa, Senpai Partha Vyas, Senpai Rohit Bhati played the role of referee.


On the arrival of Bikaner Kudo team in Bikaner, the local Kudokajo and family members welcomed the winning players by garlanding them.
KUDO Bikaner President Devendra Kumar Bishnoi (IPS), Gajendra Singh Rathore (Retd. Vice President), Nagendra Singh Shekhawat (Vice President) Shri Bhagwan Maru (Legal Advisor) Divya Dumra.
Jyotiprakash Ranga, Sushma Rai, Nadeem Hussain congratulated the Bikaner team on its success.