वर्दी में ली ट्रेनिंग,शातिर महिला ने अफसरों संग खिंचवाए फोटो…फर्जी एसआई बन पुलिस को दिया चकमा

 0
वर्दी में ली ट्रेनिंग,शातिर महिला ने अफसरों संग खिंचवाए फोटो…फर्जी एसआई बन पुलिस को दिया चकमा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

वर्दी में ली ट्रेनिंग,शातिर महिला ने अफसरों संग खिंचवाए फोटो…फर्जी एसआई बन पुलिस को दिया चकमा

 राजस्थान पुलिस अकादमी में एक फर्जी एसआई का मामला सामने आया है। फर्जी एसआई महिला है। इस महिला ने फर्जी एसआई बनकर न केवल पुलिस को चकमा दिया, बल्कि जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में चल रही ट्रेनिंग में 12 दिनों तक पुलिस की वर्दी में ट्रेनिंग भी ली। यही नहीं पुलिस के अधिकारियों के साथ फोटो शूट भी कर लिए। इसके बावजूद पुलिस को भनक तक नहीं पड़ी। दरअसल, इस महिला के फर्जी एसआई होने का फंडाफोड तब हुआ जब सोशल मीडिया अकाउंट पर जब उसने अपनी फोटो अपलोड की। फोटो देख पुलिस को गलती का अहसास हुआ। तब आरपीए के संचित निरीक्षक (प्रशासन) रमेश मीणा ने शास्त्री नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।


मामले की जांच थानाधिकारी किशोर सिंह भदौरिया कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार 11 से 23 सितंबर तक आरपीए में सैंडविच कोर्स हुआ था। इसमें मोना बुगालिया नाम की महिला के उपनिरीक्षक नहीं होते हुए भी राजस्थान पुलिस की उपनिरीक्षक की वर्दी व बैजेज धारण कर फोटो खिंचवाने की जानकारी सोशल मीडिया से मिली। फर्जी महिला एसआई ने सोशल मीडिया पर जॉइनिंग लेटर के साथ वर्दी में फोटो डाले हैं।

आरोपी मोना बुगलिया ने कमिश्नरेट जयपुर का फोर्स कलर भी पहन रखा था। एसआई नहीं होते हुए भी अपने मोबाइल नबर से विभिन्न वाट्सऐप ग्रुप व सोशल मीडिया पर एसआई पद बताते हुए चैटिंग में अनर्गल टिप्पणियां भी की हैं। फेक जॉइनिंग लेटर भी अपलोड किया। यही नहीं, सोशल मीडिया अकाउंट पर कई आईपीएस के साथ फोटो भी अपलोड किए। सोशल मीडिया पर मोना ने आईपीएस दिनेश एमएन, विनिता ठाकुर सहित कई अधिकारियों के साथ फोटो अपलोड की है। उनमें उसने लिखा कि डीजी एमएल लाठर सर की बेटी की शादी में शरीक हुई।

Took training in uniform, clever woman got photos taken with officers...tricked police by becoming fake SI

A case of a fake SI has come to light in Rajasthan Police Academy. The fake SI is a woman. This woman not only dodged the police by posing as a fake SI, but also took training in police uniform for 12 days in the ongoing training at Rajasthan Police Academy, Jaipur. Not only this, he also did a photo shoot with police officers. Despite this the police had no clue. Actually, this woman was exposed as a fake SI when she uploaded her photo on her social media account. The police realized their mistake after seeing the photo. Then RPA's consolidated inspector (administration) Ramesh Meena lodged a report at Shastri Nagar police station.


Police officer Kishore Singh Bhadauria is investigating the case. According to the report, a sandwich course was held in RPA from 11 to 23 September. In this, information was received from social media that a woman named Mona Bugalia got photographed wearing the uniform and badges of a sub-inspector of Rajasthan Police, despite not being a sub-inspector. Fake female SI has posted photos in uniform with joining letter on social media.


Accused Mona Buglia was also wearing the force color of Commissionerate Jaipur. Despite not being an SI, he has also made inappropriate comments while chatting with his mobile number in various WhatsApp groups and social media, claiming to be the SI post. Fake joining letter also uploaded. Not only this, many photos with IPS were also uploaded on social media accounts. Mona has uploaded photos on social media with many officers including IPS Dinesh MN, Vinita Thakur. In them she wrote that DG attended the wedding of ML Lather sir's daughter.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT