पुलिस लाइन के पास रेस्टोरेंट में पुलिस ने मारा छापा, कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले

 0
पुलिस लाइन के पास रेस्टोरेंट में पुलिस ने मारा छापा, कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

पुलिस लाइन के पास रेस्टोरेंट में पुलिस ने मारा छापा, कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ में पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में छापा मारा. इस दौरान संदिग्ध अवस्था में 9 युवतियां और 11 युवक मिले, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद सभी को पुलिस वाहन से पुलिस लाइन ले जाया गया. पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक को भी हिरासत में लिया है. यह रेस्टोरेंट शहर के पाश इलाके सिविल लाइन में पुलिस लाइन के पास ही है.

बताया जा रहा है कि फतेहगढ़ के शिकागो रेस्टोरेंट में अक्सर युवक-युवतियों का जमावड़ा लगा रहता था. पुलिस को इस रेस्टोरेंट में अवैध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी. इसी के चलते नगर मजिस्ट्रेट और फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी से तीन मंजिला रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया.
शिकागो पिज्जा रेस्टोरेंट में छापेमारी के दौरान पुलिस को कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले. इस दौरान कुछ आपत्तिजनक चीजें भी मौके से मिलीं. इसी को लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 9 युवतियों और 11 युवकों को हिरासत में ले लिया. सभी को पुलिस लाइन ले जाया गया. कुछ युवक और युवतियां जिले से बाहर की हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में शिकागो पिज्जा रेस्टोरेंट पर अनैतिक कार्य की सूचना मिली थी. नगर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस ने छापेमारी की तो रेस्टोरेंट से 20 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया. रेस्टोरेंट मालिक और उसके बेटे को भी हिरासत में लिया है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Police raided a restaurant near the police line, young men and women were found in objectionable condition in the rooms.

Police raided a restaurant in Fatehgarh, Farrukhabad, Uttar Pradesh. During this time, 9 girls and 11 young men were found in suspicious condition, who were taken into custody by the police. After this everyone was taken to the police line in a police vehicle. The police have also detained the restaurant operator. This restaurant is near the police line in the Civil Lines area of the city.

It is being told that there was often a gathering of young men and women in Fatehgarh's Chicago restaurant. Police were getting information about illegal activities in this restaurant. Due to this, the city magistrate and Fatehgarh Kotwali police conducted raids. The raid created a stir in the three-storey restaurant.


During a raid in a Chicago pizza restaurant, the police found young men and women in objectionable conditions in the rooms. During this time, some objectionable things were also found from the spot. Taking action regarding this, the police team took 9 girls and 11 youth into custody. Everyone was taken to the police line. Some young men and women are from outside the district.


Additional Superintendent of Police Sanjay Singh said that information about unethical work was received at Chicago Pizza restaurant in Fatehgarh Kotwali area. When the police conducted a raid along with the city magistrate, 20 young men and women were detained from the restaurant. The restaurant owner and his son have also been detained. Legal action is being taken.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT