सीएम योगी की घोषणा : आगरा के कैप्टन शुभम के ​परिवार को 50 लाख की मदद और सरकारी नौकरी

 0
सीएम योगी की घोषणा : आगरा के कैप्टन शुभम के ​परिवार को 50 लाख की मदद और सरकारी नौकरी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

सीएम योगी की घोषणा : आगरा के कैप्टन शुभम के ​परिवार को 50 लाख की मदद और सरकारी नौकरी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हालही जम्मू कश्मीर के राजौरी में शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार को हिम्मत दिलाई है। उन्होंने कैप्टन गुप्ता के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। इसी के साथ उन्होंने कैप्टन के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है।

शुभम गुप्ता के नाम होगी सड़क

जानकारी के अनुसार सुरक्षाबल और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेंड में आगरा के निवासी शुभम गुप्ता शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि आतंकियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में सेना के दो अफसर और दो जवान शहीद हुए हैं। जिसमें कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी को श्रद्धांजलि व्यक्त की है। इसी के साथ सीएम ने घोषणा की है कि शहीद के नाम एक सड़क भी होगी।

CM Yogi's announcement: Help of Rs 50 lakh and government job to the family of Captain Shubham of Agra

CM Yogi Adityanath has given courage to the family of Captain Shubham Gupta, who was recently martyred in Rajouri, Jammu and Kashmir. He has announced financial assistance of Rs 50 lakh to the family of Captain Gupta. Along with this, he has also announced to give a government job to a member of the Captain's family.

Road will be named after Shubham Gupta

According to the information, Shubham Gupta, a resident of Agra, was martyred in the encounter between security forces and terrorists. It is being told that two army officers and two soldiers have been martyred in this encounter with terrorists. In which Captain Shubham Gupta is also included. CM Yogi Adityanath has paid tribute to everyone. Along with this, the CM has announced that there will also be a road named after the martyr.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT