बीकानेर पूर्व विधानसभा चुनाव: प्रत्याशियों के बीच तीव्र संघर्ष, समर्थन में भी कमजोरियां उजागर

 0
बीकानेर पूर्व विधानसभा चुनाव: प्रत्याशियों के बीच तीव्र संघर्ष, समर्थन में भी कमजोरियां उजागर
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर पूर्व विधानसभा चुनाव: प्रत्याशियों के बीच तीव्र संघर्ष, समर्थन में भी कमजोरियां उजागर

बीकानेर। राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर प्रत्याशी अपने समर्थन को लेकर हर तरह के दांव पेंच चल रहे है। बात बीकानेर पूर्व विधानसभा चुनाव की करें तो यहां भी कुछ ऐसा ही है। इनमे कुछ ने अपनों का समर्थन ले लिया तो कुछ अंतिम दिन तक भी अपनों को साथ लाने में कामयाब नहीं हो सके। 

बीकानेर पूर्व से भाजपा से प्रत्याशी सिद्धि कुमारी, कांग्रेस से यशपाल गहलोत, आरएलपी से मनोज बिश्नोई तो निर्दलीय के तौर पर भगवान सिंह हाड़ला और मोहर सिंह यादव चुनावी मैदान में है। सिद्धि कुमारी की बात करें तो उनकी सबसे बड़ी ताकत वह लगातार तीन बार यहां से विधायक है, लेकिन कमजोरी की बात करें तो संगठन के किसी बड़े नेता का साथ नहीं मिल सका। 

प्रचार के दौरान भी बड़े नेता कम ही साथ नजर आए। वहीं यशपाल गहलोत की बात करें तो उनकी सबसे बड़ी ताकत संगठन ही रहा। खुद जिलाध्यक्ष होने के चलते उनको पार्टी नेताओं का पूरा समर्थन भी मिला साथ ही प्रचार के दौरान युवाओं ने यशपाल का बढ़-चढ़कर साथ दिया। इसके अलावा मूल ओबीसी और अपने समाज पर भी उनकी अच्छी पकड़ भी है। 

कमजोरी की बात करें तो वह खुद बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से आते है लेकिन चुनाव पूर्व से लड़ रहे है। इन दोनों ही प्रत्याशियों के अलावा बीकानेर पूर्व में आरएलपी ने मुकाबला त्रिकोणीय बना रखा है। मनोज बिश्नोई लगातार प्रचार में जुटे रहे। 

इनकी ताकत की बात करें तो इनकी अपने क्षेत्र में अच्छी पकड़ है साथ ही मुद्दों को उठाने में भी अपनी बेबाक छवि के लिए जाने जाते है। युवाओं में भी अच्छी पकड़ है। लेकिन कमजोरी की बात करें तो इनके खुद के समाज के वोट कम है।

Bikaner East assembly elections: intense conflict between candidates, weaknesses in support also exposed

Bikaner. Candidates are making all kinds of tricks to garner support for the Rajasthan Assembly elections. If we talk about Bikaner East Assembly elections, something similar is happening here also. Some of them took the support of their loved ones while some could not succeed in bringing their loved ones along even till the last day.

From Bikaner East, BJP candidate Siddhi Kumari, Yashpal Gehlot from Congress, Manoj Bishnoi from RLP and Bhagwan Singh Hadla and Mohar Singh Yadav are in the fray as independents. Talking about Siddhi Kumari, her biggest strength is that she is MLA from here for three consecutive times, but talking about her weakness, she could not get the support of any big leader of the organization.

Even during the campaign, big leaders were rarely seen together. If we talk about Yashpal Gehlot, his biggest strength was his organization. Being the District President himself, he got the full support of the party leaders and the youth also supported Yashpal during the campaign. Apart from this, he also has a good hold on the original OBCs and his society.

Talking about weakness, he himself comes from Bikaner West assembly constituency but is contesting the elections from East. Apart from these two candidates, RLP has made the contest triangular in Bikaner East. Manoj Bishnoi remained continuously busy in campaigning.

Talking about their strengths, they have good command in their field and are also known for their outspoken image in raising issues. There is a good hold among the youth also. But if we talk about weakness, the votes of their own society are less.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT