सुखदेव सिंह गोगामेडी के बाद अब यह कारोबारी निशाने पर, 'गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने की ये डिमांड'

 0
सुखदेव सिंह गोगामेडी के बाद अब यह कारोबारी निशाने पर, 'गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने की ये डिमांड'
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

सुखदेव सिंह गोगामेडी के बाद अब यह कारोबारी निशाने पर, 'गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने की ये डिमांड'

गैंगस्टर कम आतंकवादी लॉरेंस बिश्नोई का खौफ राजस्थान में बरकरार है । हाल ही में सुखदेव सिंह गोगामेडी मर्डर केस में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम खुलकर सामने आया है और सुखदेव सिंह गोगामेडी के परिवार ने लॉरेंस बिश्नोई के बारे में भी मुकदमा जयपुर के श्याम नगर थाने में दर्ज कराया है । हालांकि लॉरेंस बिश्नोई जेल में बंद है , लेकिन माना जाता है वह जेल से ही अपनी गैंग ऑपरेट करता है। लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के लिए जयपुर की पुलिस ने प्रक्रिया अपनाना शुरू कर दिया है । लेकिन इस बीच में एक बार फिर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम राजस्थान में गूंज रहा है। इस बार जयपुर का एक नामी ज्वेलर बिश्नोई के निशाने पर है।

फोन कर कहा-मैं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई...
दरअसल, जयपुर के सीकर रोड पर रहने वाले ज्वेलर्स ने विद्याधर नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है । उसने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है कि सीकर रोड पर उसका बड़ा ज्वेलरी शोरूम है। शोरूम का एक ऑफिशियल मोबाइल नंबर भी है । जिससे सारे काम किए जाते हैं। 19 दिसंबर को इसी ऑफिशियल मोबाइल नंबर पर इंटरनेट कॉल के जरिए एक कॉल आया। बार-बार कॉल आने पर कर्मचारियों ने उसे उठाया । कॉल करने वाले शख्स ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताया और अपना नाम अरविंद बताया।

'एक करोड रुपए नहीं दिए तो गोगामेड़ी जैसा हाल होगा'
फोनकर धमकी ते हुए उसने कहा कि वह भरतपुर सेंट्रल जेल से बोल रहा है और ज्वैलर को एक करोड रुपए का इंतजाम करने के लिए कहा गया है । इस बारे में जब शोरूम के कर्मचारियों ने शोरूम के मालिक को सूचना दी तो वह पुलिस के पास दौड़े।‌ कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि अरविंद ने कहा है कि अगर एक करोड रुपए नहीं दिए तो गोगामेड़ी जैसा हाल कर देंगे। पूरे परिवार को भी जान से मार देंगे। हालत यह हो गए हैं कि ज्वेलर ने 4 दिन से घर से निकलना ही बंद कर दिया है।

खौफ में इंटरनेट कनेक्शन कराए गए बंद
इस पूरे घटनाक्रम में कल शाम को विद्याधर नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।‌ इंटरनेट कॉल से बचने के लिए फिलहाल इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दिए गए हैं।‌ विद्याधर नगर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।‌ भरतपुर सेंट्रल जेल से भी इस बारे में जानकारी मांगी जा रही है।

After Sukhdev Singh Gogamedi, now this businessman is on target, 'Gangster Lawrence Bishnoi made this demand'

The fear of gangster cum terrorist Lawrence Bishnoi continues in Rajasthan. Recently, the name of gangster Lawrence Bishnoi has come out openly in the Sukhdev Singh Gogamedi murder case and the family of Sukhdev Singh Gogamedi has also filed a case against Lawrence Bishnoi in Shyam Nagar police station of Jaipur. Although Lawrence Bishnoi is in jail, it is believed that he operates his gang from jail itself. Jaipur Police has started adopting the procedure for interrogating Lawrence Bishnoi. But in the meantime, once again the name of gangster Lawrence Bishnoi is resonating in Rajasthan. This time a famous jeweler of Jaipur is on Bishnoi's target.

Called and said – I am gangster Lawrence Bishnoi...
Actually, jewelers living on Sikar Road, Jaipur have filed a case in Vidyadhar Nagar police station. He has reported in the police station that he has a big jewelery showroom on Sikar Road. The showroom also has an official mobile number. Through which all the work is done. On December 19, a call was received through internet call on this official mobile number. The staff picked up the call after repeated calls. The caller introduced himself as gangster Lawrence Bishnoi's man and his name was Arvind.

'If one crore rupees are not given then the situation will be like Gogamedi'
While calling and threatening, he said that he was calling from Bharatpur Central Jail and the jeweler had been asked to make arrangements for Rs 1 crore. When the showroom employees informed the showroom owner about this, he ran to the police. The employees told the police that Arvind had said that if Rs 1 crore was not given, he would create a situation like Gogamedi. Will even kill the entire family. The situation has become such that the jeweler has stopped leaving the house for the last 4 days.

Internet connections were shut down in fear
A case has been registered in Vidyadhar Nagar police station yesterday evening regarding this entire incident. Internet connections have been closed at present to avoid internet calls. Vidyadhar Nagar police has started searching for the accused. Bharatpur Central Jail. Information is also being sought in this regard.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT