प्रदेश में कोरोना के 11 नए केस, दो लोगों की मौत, जानें राजस्थान में कुल मरीजों की संख्या

 0
प्रदेश में कोरोना के 11 नए केस, दो लोगों की मौत, जानें राजस्थान में कुल मरीजों की संख्या
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

प्रदेश में कोरोना के 11 नए केस, दो लोगों की मौत, जानें राजस्थान में कुल मरीजों की संख्या

जयपुर। प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को प्रदेश में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें अकेले 7 केस जयपुर के हैं। वहीं अलवर, दौसा, कोटा व सवाई मोधापुर में एक-एक मरीज हैं। इस तरह प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 20 तक पहुंच गया है। इसके अलावा दो कोरोना संक्रमित मरीजों की दुर्घटना में मौत भी हो गई। चिकित्सा विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब स्क्रीनिंग तेज कर दी है, जिससे की संक्रमितों का ज्यादा पता चल सके। प्रदेश में रविवार को कुल 722 लोगों के सैंपल लिए गए।

स्वास्थ्य विभाग हुआ एक्टिव
स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने प्रदेश में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों और चिकित्सा शिविरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना को देखते हुए अस्पतालों में जांच किट, दवा एवं अन्य संसाधनों को उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

कोरोना पर विभाग अलर्ट हुआ
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि राजकीय अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी जांच, दवा, बैड, ऑक्सीजन सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं को परखने के लिए 26 दिसम्बर को फिर से मॉक ड्रिल की जाएगी. मॉक ड्रिल के बाद सूचनाओं को विश्लेषण कर उचित कदम उठाए जाएं. उन्होंने एसएआरआई रोगियों की सतत निगरानी रखते हुए आवश्यकतानुसार कोविड टेस्ट कराए जाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि को-मॉरबिड रोगियों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों को कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की पालना के लिए जागरूक किया जाए.

नोडल अधिकारी नियुक्त
कोविड प्रबंधन की समीक्षा के बाद चिकित्सा संस्थान अलर्ट मोड किए जाने के निर्देश दिए गए है। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार को कोविड के वर्तमान में सामने आए सॉर्स कॉव-2 जेएन.1 सब वैरिएंट का घातक प्रभाव देखने में नहीं आया है। एहतियातन सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं को चाक चौबंध कर दिया है। ग्रेडेड रेस्पॉन्स सिस्टम (केसेज की संख्या के अनुसार चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता) के अनुसार एक्शन प्लान बनाया जा रहा है।

सरकार ने कोविड पॉजिटिव केस एवं इससे होने वाली मौत की तत्काल रिपोर्टिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने एमएआरआई एवं कोविड रोगियों की रिपोर्ट आवश्यक रूप से आईएचपीआई पोर्टल पर दर्ज किए जाने के निर्देश दिए हैं।

11 new cases of corona in the state, two deaths, know the total number of patients in Rajasthan

Jaipur. Corona cases are increasing in the state. On Sunday, 11 new Corona positive patients were found in the state. Of these, 7 cases are from Jaipur alone. There is one patient each in Alwar, Dausa, Kota and Sawai Modhapur. In this way, the number of infected patients in the state has increased to 20. Apart from this, two Corona infected patients also died in the accident. In view of the increasing cases of Corona, the Medical Department has now intensified the screening, so that more infected people can be detected. Samples of a total of 722 people were taken in the state on Sunday.

Health department became active
Additional Chief Secretary of Health Department, Shubhra Singh has given instructions to increase the number of health camps and medical camps organized in the state. In view of Corona, instructions have also been given to provide testing kits, medicines and other resources in hospitals.

Department alerted on Corona
Additional Chief Secretary said that mock drill will be conducted again on December 26 to test the medical facilities including tests, medicines, beds, oxygen etc. in government hospitals as well as private hospitals. After the mock drill, appropriate steps should be taken after analyzing the information. He also gave instructions to continuously monitor SARI patients and conduct Covid tests as per requirement. He said that co-morbid patients, pregnant women, children and the elderly should be made aware to follow Covid appropriate behaviour.

Nodal officer appointed
After reviewing the Covid management, instructions have been given to put the medical institutions in alert mode. According to medical experts, the lethal effect of the currently emerging SARS-CoV-2 JN.1 sub-variant of Covid has not been seen. As a precautionary measure, all necessary medical facilities have been closed. An action plan is being made according to the graded response system (availability of medical facilities according to the number of cases).

The government has given instructions to appoint nodal officers for immediate reporting of Covid positive cases and deaths due to it. The administration has given instructions to necessarily register the reports of MARI and Covid patients on the IHPI portal.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT