बीकानेर: टेंट का सामान कबाड़ी को बेचने का आरोप,मुरलीधर निवासी ने दर्ज करवाया मामला

 0
बीकानेर: टेंट का सामान कबाड़ी को बेचने का आरोप,मुरलीधर निवासी ने दर्ज करवाया मामला

बीकानेर: टेंट का सामान कबाड़ी को बेचने का आरोप,मुरलीधर निवासी ने दर्ज करवाया मामला

बीकानेर। टेंट हाऊस का सामान खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी परिवादी अनिल पुरोहित ने नयाशहर थाने को रिपोर्ट देते हुए आचार्य की घाटी निवासी अंकित आचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के अनुसार परिवादी की जस्सुसर गेट के पर टैण्ट हाऊस की दुकान है।

परिवादी ने आर्चायों की घाटी निवासी अंकित आचार्य पर आरोप लगाया कि 20 मई को उसकी दुकान से टेंट का सामान लेकर गया। लेकिन उसने वापिस सामान जमा नहीं करवाया। बाद में पता चला कि आरोपी ने वो सामान आगे किसी कबाड़ी को बेच दिया है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी

Bikaner: Allegation of selling tent items to scrap, Muralidhar resident filed a case

Bikaner. A case of vandalizing the contents of the tent house has come to light. In this regard, complainant Anil Purohit, resident of Muralidhar Vyas Colony, has given a report to Nayashahr police station and registered a case against Ankit Acharya, resident of Acharya's Valley. According to the report, the complainant has a tent house shop at Jassusar Gate.

 The complainant accused Ankit Acharya, a resident of the Valley of Archayo, that on May 20, he took away the goods of the tent from his shop. But he did not deposit the goods back. Later it came to know that the accused had further sold the goods to some scrap dealer. On the report of the complainant, the police registered a case and started investigation.