ATM से कैश निकलवाने फ्लाइट से जाती थी गैंग,सूट-बूट पहनकर निकलते,दो ट्रिक से बैंकों को लगाई करोड़ों की चपत

 0
ATM से कैश निकलवाने फ्लाइट से जाती थी गैंग,सूट-बूट पहनकर निकलते,दो ट्रिक से बैंकों को लगाई करोड़ों की चपत

ATM से कैश निकलवाने फ्लाइट से जाती थी गैंग,सूट-बूट पहनकर निकलते,दो ट्रिक से बैंकों को लगाई करोड़ों की चपत

जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़े मेवात गैंग के 5 ठगों ने जो खुलासे किए हैं, वो हैरान कर देने वाले हैं। राजस्थान से ये ठग फ्लाइट से तेलंगाना, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश जैसे दूसरे राज्यों में ठगी करने जाते थे।ये ठग राजस्थान में बैंक खाता रखने वाले ग्राहकों के ATM कार्ड 50% कमीशन पर अपने साथ लेकर जाते। वहां एटीएम में दो नए तरीकों से ठगी कर कैश निकलवाते। टारगेट पूरा होने के बाद महंगे होटलों में मौज मस्ती करते।पिछले 7 साल से ये ठग कई नेशनल बैंकों को करोड़ों रुपए की चपत लगा चुके हैं, पहली बार पकड़ में आए हैं।

सबसे पहले किराए पर लेते ATM कार्ड
ये साइबर ठग एटीएम मशीन से पैसे निकलवाने के दौरान ही ठगी करते। लेकिन अभी तक ये तरीका कभी भी पुलिस के सामने नहीं आया था। सबसे पहले आरोपी परिचित लोगों से उनका एटीएम कार्ड कमीशन पर लेते, जिनके खाते राजस्थान में ही हैं। एटीएम कार्ड इस्तेमाल के बदले खाता धारकों को 50% कमीशन देना तय करते थे।

दो तरीके से ठगी करते थे
ठगी का पहला तरीका : एटीएम कार्ड और उसका पिन नंबर लेने के बाद ये ठगी के लिए दूसरे राज्यों में जाते। उनमें भी ये ऐसे ग्रामीण इलाकों में जाते, जहां सीसीटीवी या लाइट की प्रॉपर सुविधा नहीं है। वहां एटीएम से कैश निकलवा लेते। फिर उस एटीएम धारक को अपनी ब्रांच में शिकायत करने के लिए कहते कि मैंने इस स्टेट में यहां से पैसे निकालने थे, लेकिन एटीएम के अंदर ही अटक गए। ये शिकायत खाताधारक अपने फोन से दर्ज करवाता था।

शिकायत मिलने के बाद बैंक मैनेजर अपने ही बैंक कि उस ब्रांच के मैनेजर को मेल करते कि उनके इस ग्राहक को इस एटीएम से पैसा नहीं निकला है। साइबर ठगों को पता है कि एटीएम में अटके ट्रांजेक्शन की जांच में काफी वक्त लगेगा। ऐसे में ये आरबीआई के एक नियम का फायदा उठाते, जिसके अनुसार 7 दिन के अंदर ग्राहक को उनके अटके ट्रांजेक्शन का पैसा लौटाना होता है। जब बैंक खाते में पैसा डलवा देता, तो उसको भी खाते से निकलवा लेते।

ठगी का दूसरा तरीका : इस काम में दो लोग शामिल होते थे, ग्रामीण इलाकों में जिस किसी भी एटीएम से पैसे निकलवाने जाते वहां एक आदमी अंदर रहता और दूसरा बाहर। एक ठग एटीएम के बाहर पॉवर सप्लाई करने वाले स्विच को अपने हाथ में रखता। उधर एटीएम में मौजूद दूसरा ठग कैश विड्रॉ के लिए एटीएम लगाता। जैसे ही कैश एटीएम से बाहर आता, बाहर खड़ा व्यक्ति उसी क्षण उसका मैन पावर सप्लाई स्विच बंद कर देता। इससे एटीएम से कैश भी निकल जाता था और खाते से पैसे भी नहीं कटते थे।

फ्लाइट से आना-जाना, सूट-बूट पहनकर ठगी
मेवात गैंग के बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि पुलिस या किसी अन्य एजेंसी को इनकी करतूत पर शक नहीं हो, इसलिए ये हमेशा सूट-बूट पहनकर ही टारगेट पर निकलते थे। ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए ये फ्लाइट में ही आना जाना करते थे। गिरफ्तार पांचों बदमाश पिछले 7 साल से एक्टिव थे और हर दसवें दिन तेलंगाना, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में फ्लाइट से ही जाते थे।

फिर वहां का ग्रामीण इलाका सर्च करते, जहां एटीएम उपलब्ध हो। एटीएम से ठगी के पैसे निकालकर ये वहां महंगे होटलों में रुकते। जिन लोगों का एटीएम इस्तेमाल करते थे, उनको बतौर कमीशन 50 प्रतिशत मुनाफा ट्रांसफर कर देते थे।

कैसे पकड़ में आए?
राजस्थान क्राइम ब्रांच की टीम ने पिछले कई समय से ने साइबर ठगों के मोबाइल सर्विलांस पर डाल रखे थे। इस दौरान क्राइम ब्रांच को पता चला कि कुछ साइबर ठग हैदराबाद से जयपुर आ रहे हैं। जिस पर एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशन में एडिशनल एसपी की दो टीमें बनाई गई। जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईडी क्राइम ब्रांच और एयरपोर्ट थाना पुलिस और डीएसटी ईस्ट टीम मौके पर मौजूद रही। फ्लाइट से उतरते हुए पांचों को एयरपोर्ट थाने लाया गया।

7 साल से कर रहे थे ठगी, कभी पकड़े नहीं गए
सभी ठग पिछले 7 साल से ठगी का ये तरीका अपना रहे थे, लेकिन कभी पकड़े नहीं गए। इसके पीछे वजह है कि जिन बैंकों के एटीएम से ये ट्रांजेक्शन करते, वहां करोड़ों रुपए विड्रॉ होते थे। इसलिए कितना कैश कहां अटका, बैंकों को इसकी जांच करने में काफी वक्त लगता है। जांच होने के बाद भी बैंक इस तरह के फाइनेंशियल फ्रॉड में यह पता नहीं लगा पाते थे कि ये किसने किया। सबसे तीसरा अहम पॉइंट ये था कि ठग दूसरे राज्यों का होने के कारण बैंकों को पता भी नहीं चलता था कि ठगी किसने की और न ही ये कभी पुलिस थाने में शिकायत करते थे।

करोड़ों की ठगी, पूरा आंकड़ा नहीं आया सामने
पुलिस ये जानकर हैरान है कि साइबर ठग अब तक करोड़ों रुपए इसी तरीके से पिछले 6 साल में निकाल चुके हैं। कुल कितने की ठगी है इसका आंकड़ा खुद साइबर ठगों के पास भी नहीं है। ठगों ने बताया कि उनको तो बस एटीएम से कैश निकालने का टास्क मिलता था, जिसे वे पूरा करते थे। एक करोड़ निकाले तो इसके बदले 30 लाख रुपए उन्हें मिलते थे। बाकि का पैसे में भी कई लोगों का कमीशन होता था।

गैंग को एटीएम देने वाले भी बनेंगे आरोपी
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि पुलिस पूछताछ में बदमाशों से रिकवर हुए एटीएम कार्ड के असली मालिक भी इस कार्रवाई में आरोपी बनेंगे। उनके खिलाफ भी पुलिस आपराधिक मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी करने वाली है। अधिकांश एटीएम कार्ड अलवर और भरतपुर के लोगों के हैं इसलिए इन एटीएम कार्ड को अलवर और भरतपुर पुलिस को देकर इन बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इन के बैंक खातों को भी बंद कराया जाएगा।

The gang used to go by flight to withdraw cash from ATM: Wearing suits and boots, two tricks cost banks crores

The revelations made by the 5 thugs of the Mewat gang, who were caught by the Jaipur police, are astonishing. These thugs from Rajasthan used to go by flight to other states like Telangana, Maharashtra, Andhra Pradesh to commit fraud. These thugs would take with them the ATM cards of customers having bank accounts in Rajasthan at 50% commission. There they used to cheat the ATMs in two new ways to withdraw cash. After completing the target, they used to have fun in expensive hotels. For the last 7 years, these swindlers have defrauded many nationalized banks of crores of rupees and have been caught for the first time.

First Rent ATM Card
These cyber thugs used to cheat only while withdrawing money from the ATM machine. But till now this method had never come before the police. First of all, the accused used to take their ATM cards from acquaintances, whose accounts were in Rajasthan only, on commission. Used to fix 50% commission to account holders in exchange for ATM card usage.

used to cheat in two ways
The first method of cheating: After taking the ATM card and its PIN number, they used to go to other states for cheating. Even among them, they go to such rural areas, where there is no proper facility of CCTV or lights. Would have withdrawn cash from the ATM there. Then the ATM owner would be asked to complain to his branch that he had to withdraw money from this state, but got stuck inside the ATM. The account holder used to lodge this complaint from his phone.

After receiving the complaint, the bank manager would mail the manager of that branch of his own bank that his customer has not withdrawn money from this ATM. Cyber fraudsters know that it will take a lot of time to investigate the transaction stuck in the ATM. In such a situation, they take advantage of a rule of RBI, according to which the customer has to return the money of his stuck transaction within 7 days. When the bank would deposit money in the account, they would also get it withdrawn from the account.

Another way of cheating: Two people were involved in this work, in rural areas, wherever one went to withdraw money from the ATM, one person would stay inside and the other outside. A thug would hold the power supply switch outside the ATM in his hand. On the other hand, the other thug present in the ATM used to use the ATM for cash withdrawal. As soon as the cash came out of the ATM, the person standing outside would switch off its main power supply switch at that very moment. Due to this, cash was withdrawn from the ATM and money was not deducted from the account.

Traveling by flight, cheating by wearing suits and boots
The miscreants of Mewat gang told during interrogation that so that the police or any other agency does not suspect their actions, they always used to go to the target wearing suits and boots. They used to travel by flight only to commit fraud. The five arrested criminals were active for the last 7 years and used to go by flight to states like Telangana and Maharashtra every tenth day.

Then search for a rural area where ATM is available. After withdrawing fraudulent money from ATM, they would stay in expensive hotels there. He used to transfer 50 percent of the profit as commission to the people who used ATMs.

How did you get caught?
The Rajasthan Crime Branch team had put cyber thugs on mobile surveillance for a long time. During this, the crime branch came to know that some cyber thugs are coming from Hyderabad to Jaipur. On which two teams of Additional SP were formed under the direction of ADG Crime Dinesh MN. CID Crime Branch and Airport Police Station and DST East team were present on the spot at Jaipur Airport. After deboarding the flight, all five were brought to the airport police station.

Cheating was done for 7 years, never caught
All the swindlers were adopting this method of cheating for the last 7 years, but were never caught. The reason behind this is that crores of rupees were withdrawn from the ATMs of the banks from where they did the transactions. Therefore, banks take a lot of time to investigate how much cash is stuck where. Even after investigation, banks were not able to find out who committed this type of financial fraud. The third important point was that since the fraudsters were from other states, the banks did not even know who committed the fraud nor did they ever complain to the police station.

Fraud of crores, full figure not revealed
The police are surprised to know that cyber thugs have already withdrawn crores of rupees through this method in the last 6 years. Even the cyber thugs themselves do not have the figures of the total amount of fraud. The thugs told that they were just given the task of withdrawing cash from the ATM, which they used to complete. If he withdrew Rs 1 crore, he would get Rs 30 lakh in return. In the rest of the money too, many people used to get commission.

Those who give ATM to the gang will also become accused
ADG Crime Dinesh MN said that the real owners of the ATM cards recovered from the miscreants during police interrogation will also become accused in this action. Police is also going to arrest him by registering a criminal case against him. Most of the ATM cards belong to the people of Alwar and Bharatpur, so by giving these ATM cards to the Alwar and Bharatpur police, action will be taken by registering an FIR against these miscreants. Along with this, their bank accounts will also be closed.