RPSC में निकली वैकेंसी, इंटरव्यू के आधार होगा सिलेक्शन, 5 अक्टबूर तक करें आवेदन

 0
RPSC में निकली वैकेंसी, इंटरव्यू के आधार होगा सिलेक्शन, 5 अक्टबूर तक करें आवेदन
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

RPSC में निकली वैकेंसी, इंटरव्यू के आधार होगा सिलेक्शन, 5 अक्टबूर तक करें आवेदन

अगर आप राजस्थान से हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं आपके लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि राजस्थान लोग सेवा आयोग (RPSC) ने 530 रिक्त पदों को भरने के लिए आवदेन मांगे हैं। जिसके तहत लाइब्रेरियन, फिजिकल टीचर इंस्ट्रक्टर (PTI) और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में 40 साल की उम्र तक उम्मीदवार आवदेन कर सकते हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) कुल 533 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके तहत लाइब्रेरियन के 247 पद, फिजिकल टीचर इंस्ट्रक्टर के 247 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर (होम साइंस) के 39 पद शामिल हैं।

सैलरी
इस भर्ती प्रक्रिया में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें हर महीने 15 हजार 600 रुपए से लेकर 39 लाख 100 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली दूसरी मूलभूत सुविधाएं भी दी जाएगी।

उम्र
भर्ती प्रक्रिया में 21 साल से अधिकतम 40 साल तक की उम्र में उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार की आयु गणना एक जनवरी, 2024 को आधार मान की जाएगी। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार का चयन लिखित एग्जाम और साक्षात्कार (इंटरव्यू) के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद मेरिट के आधार फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि, फाइनल पोस्टिंग से पहले उम्मीदवारों के डॉक्युमेंट वेरिफाई किए जाएंगे। पात्र उम्मीदवारों को ही पोस्टिंग मिल सकेगी।

आवेदन शुल्क
सामान्य (अनारक्षित) और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ावर्ग के आवेदक के लिए 600 रुपए।
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग के लिए के लिए 400 रुपए।

ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाए।
-इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
-फिर आपको Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
-इसके बाद अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
-इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
-फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
-आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
-अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है। जो भविष्य में आपके काम आ सकता है।

Vacancy in RPSC, selection will be based on interview, apply till 5th October

If you are from Rajasthan and are preparing for a government job, the good news for you is that Rajasthan People Service Commission (RPSC) has invited applications to fill 530 vacant posts. Under which recruitment will be done for the posts of Librarian, Physical Teacher Instructor (PTI) and Assistant Professor. Candidates up to the age of 40 years can apply in this recruitment process. You can apply by visiting the official website of Rajasthan Public Service Commission, rpsc.rajasthan.gov.in. Candidates will be selected on the basis of interview.

vacancy details
Rajasthan Public Service Commission (RPSC) will be recruiting for a total of 533 posts, which includes 247 posts of Librarian, 247 posts of Physical Teacher Instructor and 39 posts of Assistant Professor (Home Science).

salary
The candidates who will be selected in this recruitment process will be given a salary ranging from Rs 15,600 to Rs 39 lakh 100 thousand every month. Along with this, they will also be provided other basic facilities provided by the state government.

Age
In the recruitment process, candidates between the age of 21 years to maximum 40 years will be able to apply. The age of the candidate will be calculated as on January 1, 2024 as the base value. However, reserved category candidates will get relaxation as per state government rules.

Selection Process
In the recruitment process, the candidate will be selected on the basis of written exam and interview. After this the final posting will be given on the basis of merit. However, the documents of the candidates will be verified before final posting. Only eligible candidates will get the posting.

Application fee
Rs. 600 for applicants belonging to General (Unreserved) and Creamy Layer category of Other Backward Classes, Extremely Backward Classes of Rajasthan.
Rs 400 for non-creamy layer category of Rajasthan, Other Backward Class, Extremely Backward Class, Economically Weaker Section and Disabled.

Apply like this
First of all go to the official website rpsc.rajasthan.gov.in.
After this you have to click on the Recruitment section on the home page.
Then you have to click on Recruitment 2023.
After this the candidate has to click on Apply Online.
-After this, the candidate has to fill all the information asked in the application form carefully and correctly.
-Then you have to upload your required documents, photo and signature.
-After filling the application form completely, it has to be finally submitted.
-Finally you have to take a print out of the application form and keep it safe. Which may be useful to you in future.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT