ICIC बैंक के मैनेजर ने ग्राहकों के खातों से निकाले करोड़ों रुपए, पुलिस ने किया हिरासत में ले लिया

 0
ICIC बैंक के मैनेजर ने ग्राहकों के खातों से निकाले करोड़ों रुपए, पुलिस ने किया हिरासत में ले लिया
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

ICIC बैंक के मैनेजर ने ग्राहकों के खातों से निकाले करोड़ों रुपए, पुलिस ने किया हिरासत में ले लिया

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से एक खबर है। प्रतापगढ़ जिले में आईसीआईसीआई बैंक की एक ब्रांच के मैनेजर ने कई ग्राहकों के खाते साफ कर दिए। उनका पैसा शेयर बाजार और अन्य जगहों पर लगा दिया। जब ग्राहकों को पता चला और मामला बैंक अफसरों तक पहुंचा तो मैनेजर को हिरासत में ले लिया गया। उसने करीब दो करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा ग्राहकों के खातों से निकाल लिया। अब प्रतापगढ़ जिले की धरियावद थाना पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मैनेजर प्रशांत काबरा से और भी बड़े खुलासे हो रहे हैं।

दरअसल बैंक के एक ग्राहक भूपेत रोत के खाते में 32 लाख रुपए थे। कुछ दिन पहले वह बैंक से पैसा निकाले पहुंचा तो पता चला कि उसका खाते में पैसा ही नहीं है। ब्रांच मैनेजर से इसकी बात की तो ब्रांच मैनेजर ने अपने नीचे काम करने वाले मैनेजर प्रशांत काबरा को बुलाया और पूछताछ की। प्रशांत से बातचीत में पता चला कि करीब दो करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा निकाला गया है अलग अलग लोगों के खातों से।

प्रशांत के बारे में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि प्रशांत ने कई लोगों के खातों से रुपए निकाले हैं और अलग अलग जगहों पर इन्वेस्ट किया है। ये पैसा कहां लगाया गया इस बारे में अब जांच की जा रही है। इस घटना के सामने आने के बाद अब बड़ी संख्या में खाता धारक बैंक पहुंच रहे हैं। पुलिस का मानना है कि यह रकम दो करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है।


   
   
   

ICIC Bank manager withdrew crores of rupees from customers' accounts, police took him into custody

There is a news from Pratapgarh district of Rajasthan. The manager of a branch of ICICI Bank in Pratapgarh district wiped out the accounts of many customers. Invested his money in the stock market and elsewhere. When the customers came to know and the matter reached the bank officials, the manager was taken into custody. He withdrew more than Rs 2 crore from customers' accounts. Now Dhariyavad police station of Pratapgarh district is interrogating him. Even bigger revelations are coming from manager Prashant Kabra.

Actually, Bhupet Roat, a customer of the bank, had Rs 32 lakh in his account. A few days ago, when he went to withdraw money from the bank, he came to know that there was no money in his account. When I talked about this with the branch manager, the branch manager called Prashant Kabra, the manager working under him, and interrogated him. During conversation with Prashant, it was revealed that more than Rs 2 crore had been withdrawn from the accounts of different people.

Police was informed about Prashant. Police interrogation revealed that Prashant had withdrawn money from the accounts of many people and invested it in different places. An investigation is now being conducted into where this money was invested. After this incident came to light, a large number of account holders are now reaching the bank. Police believe that this amount could be more than Rs 2 crore.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT