पुलिस को देखकर भाग रहे थे बाइक सवार,पीछा कर पकड़ा,चोरी की एक दर्जन से ज्यादा वारदातें कबूल की

 0
पुलिस को देखकर भाग रहे थे बाइक सवार,पीछा कर पकड़ा,चोरी की एक दर्जन से ज्यादा वारदातें कबूल की
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

पुलिस को देखकर भाग रहे थे बाइक सवार,पीछा कर पकड़ा,चोरी की एक दर्जन से ज्यादा वारदातें कबूल की

 जोधपुर ग्रामीण की शेरगढ़ थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने नकबजनी की एक दर्जन से अधिक वारदात करना स्वीकार किया है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने में जुटी है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि रामदेवरा मेले को लेकर सभी थाना अधिकारियों को रात्रि गश्त को लेकर निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में 1 सितंबर की रात शेरगढ़ थाना पुलिस देडा क्षेत्र में गश्त कर रही थी। पुलिस को देखकर दो बाइक सवार युवक भागने लगे जिन्हें पीछा कर पकड़ा गया।

थाने लाकर पूछताछ करने पर दोनों ने बालेसर, फलोदी, राजीव गांधी नगर, जोधपुर के विभिन्न हल्का क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया। इसके अलावा पुलिस थाना चामू, शेरगढ़ और देचू में दुकान और डाबो पर भी चोरी नकब्जाने की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। इस पर पुलिस ने राजूराम पुत्र देवाराम भील निवासी प्रेम नगर पुलिस थाना शेरगढ़, रावल सिंह पुत्र राजू सिंह राजपूत निवासी सुंडों का बास बस्तवा पुलिस थाना बालेसर को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने दुकान और ढाबों से चोरी की 16 वारदातें करना स्वीकार किया है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस कार्रवाई में थाना अधिकारी शिवराज सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मांगीलाल, घमूराम, कॉन्स्टेबल भजनलाल, सुरजा राम शामिल रहे।

Seeing the police, the bike rider was running away, caught chasing, confessed to more than a dozen incidents of theft

Shergarh police station of Jodhpur villager arrested two youths who were roaming suspects during night patrolling. During interrogation, both of them have confessed to committing more than a dozen incidents of Naqbajni. The police is now trying to catch other gang members.

Rural Superintendent of Police Dharmendra Singh Yadav said that all the police officers have been directed for night patrolling regarding Ramdevra fair. In this sequence, the Shergarh police station was patrolling in Deeda area on the night of 1 September. Seeing the police, two bike riders started running away, who were caught and caught.

On bringing the police station and interrogated, both of them admitted to committing vehicle theft in various light areas of Balesar, Phalodi, Rajiv Gandhi Nagar, Jodhpur. Apart from this, the police stations have also accepted the robbery incidents at the shop and dabo in Chamu, Shergarh and Dechu. On this, the police arrested Rajuram son Devaram Bhil resident Prem Nagar police station Shergarh, Rawal Singh son Raju Singh Rajput resident Sundar Bastwa police station Balesar.

During interrogation, the accused have admitted to 16 incidents of theft from shops and dhabas. The police is now trying to catch other gang members. Police officer Shivraj Singh, Head Constable Mangilal, Ghamuram, Constable Bhajanlal, Surja Ram were involved in the police action.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT