साइबर फ्रॉड से निकले 99 हजार रुपए वापस दिलाए,बैंक और UPI ट्रांजेक्शन से ट्रेस किया ठग को, खाते में वापस आए रुपए

 0
साइबर फ्रॉड से निकले 99 हजार रुपए वापस दिलाए,बैंक और UPI ट्रांजेक्शन से ट्रेस किया ठग को, खाते में वापस आए रुपए

साइबर फ्रॉड से निकले 99 हजार रुपए वापस दिलाए,बैंक और UPI ट्रांजेक्शन से ट्रेस किया ठग को, खाते में वापस आए रुपए

बीकानेर। करीब साढ़े तीन महीने पहले एक व्यक्ति से फ्रॉड करके उसके खाते से 99 हजार रुपए निकाल लिये। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद बैंक खाते और यूपीआई ट्रांजेक्शन का पता लगाया। काफी मशक्कत के बाद अब उस खाते से पुलिस ने रुपए रिफंड करवा ही दिए।

ये मामला साढ़े तीन महीने पुराना है। जिसने सोलह मई को पुलिस को सूचना दी कि उसके खाते से 99 हजार रुपए निकल गए हैं। ये राशि खाते से निकालने से पहले उससे कई तरह की सहमति ली गई जो उसने बातों में आकर दे दी। बैंक खाते से रुपए निकलने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जिस खाते में यूपीआई के माध्यम से रुपए गए थे, उस खाते को टटोला। 

काफी दिन तक उस खाते पर नजर रखी। जिस दिन उस खाते में रुपए मिले, उसी दिन उसे सीज करके 99 हजार रुपए पीड़ित महिला के खाते में ट्रांसफर करवा दिए। इंडियन बैंक चैन्नई से 97 हजार 750 रुपए वापस मिल गए। इस काम में बीछवाल पुलिस की भूमिका खास रही। थाने के साइबर टीम से जुड़े कांस्टेबल भंवरलाल ने टेक्निकल तरीके से खाते का पीछा किया और अंतत: 97 हजार 750 रुपए वापस पीड़ित को दिला दिए।

Back to 99 thousand rupees from cyber fraud, traced thugs traced from bank and UPI transactions, money returned to account

Bikaner. About three and a half months ago, he fraudulently withdrawn from a person and took out 99 thousand rupees from his account. Police detected bank accounts and UPI transactions after registering the case. After much effort, the police got the money refunded from that account.

This case is three and a half months old. On May six, the police informed the police that 99 thousand rupees have been withdrawn from his account. Before withdrawing this amount from the account, many types of consent was taken from him, which he gave in the talk. After the money came out of the bank account, he informed the police. The police searched the account in which the money went through UPI.

Keep an eye on that account for a long time. The day the money was found in that account, on the same day, he was seized and got 99 thousand rupees transferred to the victim's account. 97 thousand 750 rupees were returned from Indian Bank Chennai. The role of Bichwal police was special in this work. Constable Bhanwarlal, a constable associated with the cyber team of the police station, chased the account in a technical manner and finally brought back 97 thousand 750 rupees to the victim.