महिलाओं के लिए चार दिवसीय नि:शुल्क कार्यशाला: आर.एल. जी. गर्ल्स एंपावरमेंट फाउंडेशन और रोटरी क्लब ने आत्मनिर्भरता की दिशा में किया आयोजन

 0
महिलाओं के लिए चार दिवसीय नि:शुल्क कार्यशाला: आर.एल. जी. गर्ल्स एंपावरमेंट फाउंडेशन और रोटरी क्लब ने आत्मनिर्भरता की दिशा में किया आयोजन

 

महिलाओं के लिए चार दिवसीय नि:शुल्क कार्यशाला: आर.एल. जी. गर्ल्स एंपावरमेंट फाउंडेशन और रोटरी क्लब ने आत्मनिर्भरता की दिशा में किया आयोजन

बीकानेर | आर.एल. जी. गर्ल्स एंपावरमेंट फाउंडेशन और रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन ने द्वारा चार दिवसीय नि:शुल्क कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका समापन कार्यक्रम श्री मस्त ब्यूटी पार्लर में किया गया।

फाउंडेशन की अध्यक्ष और समाजसेविका डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में छिपे हुए हुनर को प्रकट करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। क्लब के अध्यक्ष ऋषि आचार्य ने कहा कि आज के समय में महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण आवश्यक है, जिसके लिए क्लब निरंतर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।

कार्यशाला में केश सज्जा संबंधित कक्षाएं मास्टर गोविंद मारू, स्किन केयर की संतोष, मेकअप के लिए ज्योति आहूजा ने शिक्षा दी, जिसमें सभी प्रकार की जानकारी थी। कार्यशाला में 50 महिलाएं ने प्रशिक्षण लिया। क्लब सदस्य और श्री मस्त ब्यूटी पार्लर के निर्देशक प्रभु लाल सेन ने महिलाओं के उत्साह को देखते हुए उन्हें योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया। सहायक प्रांतपाल गुलाब सोनी और सचिव राजेश पारीक ने इस कार्यशाला में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। क्लब ने सभी महिलाओं को प्रदान किए गए सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आगामी अध्यक्ष गिरिराज जोशी, घनश्याम रामावत, सुरेश राठी, श्रीलाल चाँडक, महेंद्र साध आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Four day free workshop for women: R.L. Yes. Girls Empowerment Foundation and Rotary Club organized an event towards self-reliance.

Bikaner R.L. Yes. Girls Empowerment Foundation and Rotary Club Bikaner Midtown organized a four-day free workshop, the culminating event of which was held at Shree Mast Beauty Parlour.

Foundation President and social worker Dr. Arpita Gupta said that the main objective of this type of workshop is to reveal the hidden skills of women and make them self-reliant. Club President Rishi Acharya said that in today's time, economic empowerment of women is necessary, for which the club is continuously organizing such programs.

In the workshop, classes related to hair styling were given by Master Govind Maru, Santosh for skin care and Jyoti Ahuja for make-up, which had all types of information. 50 women took training in the workshop. Club member and director of Shri Mast Beauty Parlour, Prabhu Lal Sen, seeing the enthusiasm of the women, assured them of providing them employment as per their qualification. Assistant Governor Gulab Soni and Secretary Rajesh Pareek expressed gratitude to all the people present in this workshop. The club honored all the women with certificates. Incoming president Giriraj Joshi, Ghanshyam Ramawat, Suresh Rathi, Shrilal Chandak, Mahendra Sadh etc. played an important role in making the program successful.