करंट से पिता-पुत्री और बच्चों समेत 4 की मौत,एक-दूसरे को बचाने में सब आए चपेट में

 0
करंट से पिता-पुत्री और बच्चों समेत 4 की मौत,एक-दूसरे को बचाने में सब आए चपेट में

करंट से पिता-पुत्री और बच्चों समेत 4 की मौत,एक-दूसरे को बचाने में सब आए चपेट में


राजस्थान के बाड़मेर में आटा चक्की से करंट लगने के कारण पिता-पुत्री और दो बच्चों समेत 4 की मौत हो गई। चारों 60 फीसदी तक जल गए। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। डिस्कॉम को फोन कर लाइट बंद करवाई तब जाकर चारों को निकाला गया, लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी।

घटना बाड़मेर जिले के शिव आरंग ग्राम पंचायत के रामदेवपुरा गांव की है। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को शिव हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

ससुर को परिवार की देखरेख के लिए छोड़कर गया था


पुलिस के अनुसार, रामदेवपुरा गांव में अर्जुनसिंह अपने पिता भगुसिंह, पत्नी छेलू कंवर(23) व दो बेटों ढाई साल का जस्सू और एक साल के प्रताप के साथ रहता था। दो दिन पहले अर्जुनसिंह ने अपने ससुर हठेसिंह (55) को गडरारोड से बुलाया था। पत्नी, बच्चों और पिता की देखरेख के लिए छोड़कर गया था। अर्जुनसिंह रिश्तेदार को दिखाने के लिए दिल्ली एम्स गया हुआ था।


शुक्रवार रात को करीब 9:30 बजे महिला आटा चक्की पर अनाज पीस रही थी। इस दौरान अचानक करंट दौड़ गया और छेलू कंवर करंट की चपेट में आ गई। पास में ही बैठे दो बेटे भी करंट की चपेट में आ गए। चिल्लाने की आवाज सुनकर हठेसिंह बचाने के लिए आया तो उसे भी बिजली का करंट लगा। इससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अर्जुनसिंह के पिता 10 साल से लकवा ग्रस्त हैं। वह बाहर वाले रूम में सो रहे थे। घर पर पांच ही लोग थे।


चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़ा
जानकारी के मुताबिक मृतका के घर से करीब 50 मीटर दूर रेंवतसिंह का घर है। चिल्लाने की आवाज और आग देखकर उसने सबसे पहले डिस्कॉम को फोन करके लाइट को बंद करवाई थी।


मृतका का पति दिल्ली एम्स में साले का इलाज करवाने गया था
मृतका छेलू कंवर का पति अर्जुनसिंह अपने साले का इलाज करवाने के लिए दिल्ली एम्स गया हुआ था। ससुर को घर पर पिता व पत्नी और बेटों की देखरेख के लिए घर पर बुलाया था। इस दौरान यह झकझोर देने वाला हादसा हो गया। गांव के लोगों ने बताया कि अर्जुनसिह गांव में ही खेती का काम करता है।

4 including father-daughter and children died due to electrocution, everyone came in the grip of saving each other


4 including father-daughter and two children died due to electrocution from flour mill in Barmer, Rajasthan. All four suffered 60 percent burns. Neighbors reached the spot after hearing the shouting. The lights were switched off by calling the discom, then all four were taken out, but all had died.


The incident is of Ramdevpura village of Shiv Arang gram panchayat of Barmer district. Police and administration officials reached the spot on the information of the incident. The dead bodies have been kept in the mortuary of Shiv Hospital.


Left father-in-law to take care of family


According to the police, Arjun Singh lived in Ramdevpura village with his father Bhagusinh, wife Chhelu Kanwar (23) and two sons, two-and-a-half-year-old Jassu and one-year-old Pratap. Arjun Singh had called his father-in-law Hathe Singh (55) from Gadrarod two days back. Left to take care of his wife, children and father. Arjun Singh had gone to Delhi AIIMS to show his relative.


On Friday night around 9:30 pm, the woman was grinding grains at the flour mill. During this, suddenly the current ran and Chhelu Kanwar got electrocuted. Two sons sitting nearby also got electrocuted. When Hathe Singh came to save her after hearing the cries, he too got electrocuted. Due to this, all four died on the spot. At the same time, Arjun Singh's father is suffering from paralysis for 10 years. He was sleeping in the outside room. There were only five people at home.

Neighbor ran after hearing the shouting
According to the information, the house of Renvat Singh is about 50 meters away from the house of the deceased. Seeing the shouting and fire, the first thing he did was to call the Discom and get the lights switched off.

The deceased's husband had gone to Delhi AIIMS to get his brother-in-law treated.
Arjun Singh, husband of deceased Chhelu Kanwar, had gone to Delhi AIIMS to get his brother-in-law treated. The father-in-law was called to the house to take care of the father, wife and sons. During this time this shocking accident happened. The people of the village told that Arjun Singh does farming work in the village itself.