जर्मन चाय वाली: जो लोगों को फ्री में पिलाती केसर टी, विदेश में जॉब भी दिलवाती

 0
जर्मन चाय वाली: जो लोगों को फ्री में पिलाती केसर टी, विदेश में जॉब भी दिलवाती
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

जर्मन चाय वाली: जो लोगों को फ्री में पिलाती केसर टी, विदेश में जॉब भी दिलवाती

जयपुर में चल रहे लिटरेचर फेस्टिवल जिसमें देश दुनिया से साहित्यकार शामिल हुए । फेस्टिवल में बहुत सी चीज ऐसी थी जो पहली बार सामने आई । पहली बार गुलजार शामिल हुए। रघुराजन के सेशन हुए , पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा भी यहां पहुंची । इनके अलावा जर्मन चाय वाली टीचर ने भी लोगों का ध्यान खींचा।

तुलसी और केसर की चाय पिलाती है कोमल
दरअसल लिटरेचर फेस्टिवल में कोमल नाम की टीचर भी शामिल हुई । जो फेस्टिवल में शामिल होने वाले लोगों को तुलसी और केसर की चाय पिलाती नजर आई । कोमल जर्मन लैंग्वेज की टीचर है और बच्चों को विदेशी भाषा सिखाती हैं।‌ साथ ही विदेशों में बच्चों को जॉब दिलाने भी भी मदद करती हैं।

100 से ज्यादा बच्चों को विदेश में पढ़ने भेजा
कोमल ने कहा हमारी टीम ने मिलकर पिछले साल करीब 100 से ज्यादा बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए भेजा है । वह फ्रांस और यूरोप जाकर पढ़ाई कर रहे हैं। दोनों ही जगह पर भारतीयों की अच्छी खासी डिमांड है । वहां पढ़ाई के साथ-साथ वे लोग काम भी कर रहे हैं।

लिटरेचर फेस्टिवल में फ्री में चाय पिलाई
कोमल ने कहा पिछले साल भी हमने लिटरेचर फेस्टिवल में फ्री में चाय पिलाई थी। हालांकि इस बार हम टीमवर्क कर रहे हैं । इसलिए उसके लिए कुछ रैम्यूनरेशन ले रहे हैं । कोमल की बनाई हुई चाय पीने के लिए अच्छी खासी भीड़ नजर आई है।

German tea seller: The one who made people drink saffron tea for free, also provided jobs in foreign countries

Literature festival going on in Jaipur in which litterateurs from across the country and the world participated. There were many things in the festival which came to light for the first time. Gulzar participated for the first time. Raghurajan's session took place, former President Pranab Mukherjee's daughter Sharmistha also reached here. Apart from these, the German tea teacher also attracted people's attention.

Komal serves tea with basil and saffron
Actually, a teacher named Komal also participated in the literature festival. Who was seen serving basil and saffron tea to the people attending the festival. Komal is a German language teacher and teaches foreign languages to children. She also helps children in getting jobs in foreign countries.

Sent more than 100 children to study abroad
Komal said that our team together has sent more than 100 children to study abroad last year. He is studying in France and Europe. There is a good demand for Indians at both the places. Along with studying, they are also working there.

Free tea served at literature festival
Komal said that last year also we had served free tea in the literature festival. However, this time we are doing teamwork. That's why we are taking some remuneration for that. A sizeable crowd was seen to drink the tea prepared by Komal.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT