महिला कांस्टेबल ने जान बाजी पर लगा फायरिंग कर भाग रहे लुटेरे को पकड़ा, लोग दे रहे शाबाशी

 0
महिला कांस्टेबल ने जान बाजी पर लगा फायरिंग कर भाग रहे लुटेरे को पकड़ा, लोग दे रहे शाबाशी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

महिला कांस्टेबल ने जान बाजी पर लगा फायरिंग कर भाग रहे लुटेरे को पकड़ा, लोग दे रहे शाबाशी

जयपुर में पंजाब नेशनल बैंक में लूट की घटना में एक महिला कांस्टेबल की दिलेरी की कहानी सामने आई है. जब लुटेरे कैशियर को गोली मारकर भाग रहे थे, तब इस कांस्टेबल ने अपने जान की बाजी लगाते हुए बदमाशों को पकड़ा. महिला होने के बाद भी कांस्टेबल हथियार से लैस बदमाशों से भिड़ गई. उसी महिला जवान जाबाजी का नतीजा है कि पुलिस ने बैंक लूटने आए दोनों अपराधियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया. लुटेरों से भिड़ने वाली इस महिला कांस्टेबल की पहचान मेनका के रूप में हुई है. अब लोग मेनका को उनकी बहादूरी के लिए शाबाशी दे रहे हैं. 

झोटावाड़ा स्थित पीएनबी में हुई थी लूट की कोशिश
शुक्रवार को जयपुर के जोशी मार्ग झोटवाड़ा में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दो बदमाश घुस गए और वहां उन्होंने फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली बैंक के कैशियर को लग गई, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान बैंक में मौजूद लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा बदमाश वहां से भागने में कामयाब हो गया. उसके भागते हुए का एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जो वायरल हो रहा है. दिनदहाड़े हुई फायरिंग से जयपुर सिटी में हड़कंप मच गया है. 

सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जयपुर में A-श्रेणी की नाकाबंदी करा दी गई है. इस घटना के दौरान का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें लोगों की भीड़ पकड़े गए बदमाश को लात-घुसों से पीटती हुई नजर आ रही है. हालांकि तभी कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंच जाते हैं और उसे बदमाश को लोगों की भीड़ से बचाकर अपने साथ थाने ले जाने के लिए गाड़ी में बैठा देते हैं. तब जाकर माहौल कुछ शांत होता है. अब यह जानकारी सामने आई कि भीड़ के हत्थे चढ़े भाग रहे बदमाश को महिला कांस्टेबल मेनका ने सबसे पहले पकड़ा था.

ड्यूटी पर जा रही थी कांस्टेबल, तभी हुई बदमाशों से भिड़ंत
राजस्थान में एक बैंक कैशियर पर फायरिंग कर भाग रहे हथियारबंद लुटेरों में से एक को महिला कांस्टेबल पकड़ने में कामयाब रही. एक वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि ड्यूटी पर जा रही महिला पुलिसकर्मी स्थानीय लोगों की मदद से अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही. लुटेरे के पास एक देशी पिस्तौल थी और वह कैशियर पर गोली चलाने के बाद गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा था. पूरी घटना ब्रांच और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई.

भागते समय बदमाश मनोज को मेनका ने लोगों की मदद से पकड़ा
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को दो नकाबपोश लुटेरे जयपुर में पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में नकदी लूटने के लिए घुस गए. उन्होंने बताया कि लुटेरों ने स्टाफ सदस्यों को बंदूक की नोक पर ले लिया और उनमें से एक ने कैशियर को गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने कहा कि लुटेरों की कैशियर नरेंद्र सिंह शेखावत के साथ बहस हुई और उनमें से एक, जिसकी पहचान मनोज के रूप में हुई, ने उस पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग बैंक के बाहर जमा हो गये.

दूसरा बदमाश भरत मीना भी हुआ गिरफ्तार
संयोगवश उसी समय गश्त कर रही महिला कांस्टेबल मेनका को पीएनबी शाखा के बाहर स्थानीय लोग नजर आए. जब वह बैंक के बाहर यह देखने के लिए रुकी कि क्या हुआ है, तो मनोज मीना मौके से भाग रहा था. मेनका ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे काबू किया, रेलिंग से बांध दिया और बाद में पुलिस को सौंप दिया. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश चंद बिश्नोई ने कहा कि कैशियर को पेट में गोली लगी है और उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि दूसरा आरोपी भरत मीना मौके से भागने में सफल रहा, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.


   
   
   

Woman constable risked her life by firing and caught the fleeing robber, people are praising her

The story of courage of a woman constable has come to light in the incident of robbery in Punjab National Bank in Jaipur. When the robbers were running away after shooting the cashier, this constable risked his life and caught the criminals. Despite being a woman, the constable clashed with the miscreants armed with weapons. As a result of the bravery of the same woman soldier, the police arrested both the criminals who had come to rob the bank within a few hours. This female constable who clashed with the robbers has been identified as Maneka. Now people are praising Maneka for her bravery.

There was a robbery attempt in PNB located in Jhotawada.
On Friday, two miscreants entered the Punjab National Bank located in Joshi Marg, Jhotwara, Jaipur and opened fire there. During this time, a bullet hit the cashier of the bank, in which he was seriously injured. During this time, the people present in the bank caught one miscreant, while the other miscreant managed to escape from there. A CCTV of him running has also surfaced, which is going viral. The firing in broad daylight has created a stir in Jaipur city.

As soon as the information was received, officials of the police department reached the spot and A-category blockade has been set up in Jaipur. Another video of this incident has surfaced in which a crowd of people is seen kicking and punching the caught criminal. However, some policemen reach there and save the criminal from the crowd of people and make him sit in the car to take them to the police station. Only then does the atmosphere calm down a bit. Now this information has come to light that the woman constable Maneka was the first to catch the criminal who was running away from the mob.

Constable was going on duty, then clashed with miscreants
In Rajasthan, a woman constable managed to catch one of the armed robbers who was running away after firing at a bank cashier. A viral video shows that a female police constable on duty managed to arrest the criminal with the help of local people. The robber had a country-made pistol and was trying to escape arrest after firing at the cashier. The entire incident was recorded in the CCTV cameras installed in the branch and outside.

While running away, Manoj caught the criminal Manoj with the help of people.
Police said that on Friday, two masked robbers entered a branch of Punjab National Bank in Jaipur to loot cash. He said the robbers held the staff members at gunpoint and one of them shot and injured the cashier. Police said the robbers had an argument with cashier Narendra Singh Shekhawat and one of them, identified as Manoj, opened fire at him. Hearing the sound of gunshot, local people gathered outside the bank.

Second criminal Bharat Meena was also arrested
Coincidentally, woman constable Maneka, who was patrolling at the same time, saw local people outside the PNB branch. When she stopped outside the bank to see what happened, Manoj Meena was running away from the spot. With the help of local people, Maneka overpowered him, tied him to the railing and later handed him over to the police. Additional Police Commissioner Kailash Chand Bishnoi said that the cashier was shot in the stomach and is undergoing treatment at a private hospital. He said that the second accused Bharat Meena managed to escape from the spot and was later arrested.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT