रोहित गोदारा के नाम से आया फोन,कहा-पैसे दो वरना गोली मार देंगे,पढ़ें खबर

 0
रोहित गोदारा के नाम से आया फोन,कहा-पैसे दो वरना गोली मार देंगे,पढ़ें खबर
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

रोहित गोदारा के नाम से आया फोन,कहा-पैसे दो वरना गोली मार देंगे,पढ़ें खबर

एक बार फिर गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी भरा फोन का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जयपुर के माणकचौक थाने में बिजनैसमैन ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 22 दिसम्बर की शाम वह शॉप पर बैठे थे। शाम को इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से उसके पास वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद का नाम रोहित गोदारा बताया। कहा- तुम राधेश्याम के पैसे क्यों नहीं दे रहे हो।

 बिजनेसमैन के राधेश्याम के बारे में पूछने पर धमकाया- वो पता चल जाएगा। गालियां देते हुए कहा कि यह तो पता चल जाएगा। तुम राधेश्याम के पैसे दे दो, वरना तुम्हें गोली मार दूंगा। जान से मारने की धमकी देकर कॉल काट दिया। धमकी भरा कॉल आने के बाद डर के कारण बिजनेसमैन सोचते रहे। माणकचौक थाने में पीडि़त बिजनेसमैन ने जाकर इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के आधार पर शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Call came in the name of Rohit Godara, said - give money otherwise we will shoot, read news

Once again a case of threatening phone call in the name of gangster Rohit Godara has come to light. In this regard, the businessman has filed a case against gangster Rohit Godara at Manak Chowk police station in Jaipur. The applicant told that he was sitting at the shop on the evening of 22nd December. In the evening he received a WhatsApp call from an international mobile number. The caller identified himself as Rohit Godara. Said- Why are you not giving Radheshyam's money?

  When the businessman asked about Radheshyam, he threatened - he will come to know. While abusing he said that this will be known. You give Radheshyam's money, otherwise I will shoot you. The call was disconnected with death threats. After receiving the threatening call, the businessman kept thinking out of fear. The victim businessman went to Manakchowk police station and lodged a complaint on the basis of his international mobile number. Police have registered the case and started investigation.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT