राहुल गांधी के खिलाफ जयपुर राजस्थान की कोर्ट में पेश हुआ परिवाद, जानिये क्या है मामला

 0
राहुल गांधी के खिलाफ जयपुर राजस्थान की कोर्ट में पेश हुआ परिवाद, जानिये क्या है मामला
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राहुल गांधी के खिलाफ जयपुर राजस्थान की कोर्ट में पेश हुआ परिवाद, जानिये क्या है मामला

राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में न्याय यात्रा के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ बयान बाजी कर दी थी। जिसके खिलाफ जयपुर मेट्रो द्वितीय महानगर मजिस्ट्रेट कोर्ड 11 में परिवाद पेश किया गया है।


ये था राहुल गांधी का बयान
दरअसल छत्तीसगढ़ में न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी जन्म से ओबीसी नहीं है। मोदी को ओबीसी भाजपा की गुजरात सरकार ने बनाया है। वे कभी भी पिछड़ों के हक और हिस्सेदारी के लिए न्याय नहीं कर सकते हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर जयपुर के शास्त्रीनगर निवासी एडवोकेट विजय कलंदर द्वारा परिवाद पेश किया गया है।

जातिवाद के खिलाफ उकसाने का मामला
एडवोकेट विजय कलंदर ने राहुल गांधी के इस बयान को जातिवाद व एक दूसरे वर्ग को उकसाने वाला बयान बताया। उन्होंने कहा कि 9 फरवरी को एक न्यूज पेपर में उन्होंने पढ़ा कि छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी की है।

Complaint filed against Rahul Gandhi in Jaipur Rajasthan court, know what is the matter

Rahul Gandhi had made a statement against PM Modi during the Nyay Yatra in Chhattisgarh. Against which a complaint has been filed in Jaipur Metro Second Metropolitan Magistrate Code 11.


This was Rahul Gandhi's statement
In fact, during the Nyaya Yatra in Chhattisgarh, Rahul Gandhi had said that PM Modi is not an OBC by birth. Modi was created by the OBC BJP government in Gujarat. They can never do justice to the rights and share of the backward people. A complaint has been filed on this statement of Rahul Gandhi by Advocate Vijay Kalandar, resident of Shastri Nagar, Jaipur.

Case of incitement against casteism
Advocate Vijay Kalandar termed this statement of Rahul Gandhi as casteism and inciting another class. He said that on February 9, he read in a newspaper that Rahul Gandhi had made statements against PM Modi in Chhattisgarh.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT