राजस्थान में आज अमित शाह : जयपुर, बीकानेर और उदपयुर में सभा, देखें डिटेल

 0
राजस्थान में आज अमित शाह : जयपुर, बीकानेर और उदपयुर में सभा, देखें डिटेल
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान में आज अमित शाह : जयपुर, बीकानेर और उदपयुर में सभा, देखें डिटेल

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद अब लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का मिशन शुरू हो चुका है। इसके लिए आज खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान आ रहे हैं। आज वह राजस्थान के तीन बड़े संभाग मुख्यालयों पर जाएंगे और वहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करके उनमें चुनाव के लिए जान फूंकने का काम करेंगे।


कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे
अमित शाह आज बीकानेर,उदयपुर और जयपुर आएंगे। दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों को 8 क्लस्टर में बनता है। ऐसे में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन क्लस्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। सबसे पहले वह बीकानेर में लोकसभा की प्रबंधन समिति, चुनाव समन्वय समिति और कोर कमेटी की बैठक लेंगे। इसके बाद उदयपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन और जयपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

बीकानेर से होगी शुरुआत
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीकानेर दोपहर 12 बजे से पहले पहुंच जाएंगे। इसके बाद दोपहर में उदयपुर में 2:55 पर कृषि उपज मंडी में उनकी सभा शुरू होगी। और शाम को 5:25 पर हुआ है राजधानी जयपुर में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में लाभार्थी सम्मेलन और प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि अब लोकसभा चुनाव से पहले कई बड़े नेता यहां आने वाले हैं।

केशव प्रसाद मौर्य भी आएंगे
25 फरवरी को केशव प्रसाद मौर्य भी राजस्थान आ सकते हैं। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगी आदित्यनाथ जैसे भाजपा के कई बड़े नेता राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में कार्यकर्ताओं और जनता के बीच जाकर चुनाव की तैयारी में लग जाएंगे। माना जा रहा है कि मार्च महीने में भाजपा के दो बड़े नेता राजस्थान में अपनी सभाएं कर सकते हैं।

Amit Shah in Rajasthan today: Meeting in Jaipur, Bikaner and Udpayur, see details

After forming the government with majority in the assembly elections in Rajasthan, now BJP's mission for the Lok Sabha elections has started. For this, Union Home Minister Amit Shah himself is coming to Rajasthan today. Today he will visit three big divisional headquarters of Rajasthan and address the workers there and work to invigorate them for the elections.


Workers will address the conference
Amit Shah will come to Bikaner, Udaipur and Jaipur today. Actually, for the Lok Sabha elections, BJP has divided the 25 Lok Sabha seats of the state into 8 clusters. In such a situation, today Union Home Minister Amit Shah will address the workers in three clusters. First of all, he will hold a meeting of the Management Committee, Election Coordination Committee and Core Committee of the Lok Sabha in Bikaner. After this he will address the workers' conference in Udaipur and the enlightened people's conference in Jaipur.

Will start from Bikaner
Union Home Minister Amit Shah will reach Bikaner before 12 noon. After this, his meeting will start in the agricultural produce market in Udaipur at 2:55 in the afternoon. And at 5:25 in the evening, he will address the beneficiary conference and enlightenment conference at Maheshwari Public School in the capital Jaipur. Let us tell you that now many big leaders are going to come here before the Lok Sabha elections.

Keshav Prasad Maurya will also come
Keshav Prasad Maurya can also come to Rajasthan on 25th February. After this, many big leaders of BJP like Defense Minister Rajnath Singh, Prime Minister Narendra Modi, Yogi Adityanath will go to different areas of Rajasthan among the workers and people and start preparing for the elections. It is believed that two big leaders of BJP can hold their meetings in Rajasthan in the month of March.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT