बीकानेर: ग्रे लाइन क्लासिक नेशनल प्रतियोगिता में सोढ़ी दंपति ने बढ़ाया बीकानेर का मान

बीकानेर की रमनदीप कौर सोढ़ी ने गुजरात में आयोजित ग्रे लाइन क्लासिक नेशनल प्रतियोगिता में ओवरऑल मिस ग्लैमर बनकर गोल्ड जीता, पीयूष सोढ़ी ने बॉडी बिल्डिंग में रजत पदक हासिल किया

 0
बीकानेर: ग्रे लाइन क्लासिक नेशनल प्रतियोगिता में सोढ़ी दंपति ने बढ़ाया बीकानेर का मान
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

बीकानेर: ग्रे लाइन क्लासिक नेशनल प्रतियोगिता में सोढ़ी दंपति ने बढ़ाया बीकानेर का मान

बीकानेर। गुजरात में आयोजित ग्रे लाइन क्लासिक नेशनल प्रतियोगिता में बीकानेर की रमनदीप कौर सोढ़ी ने गोल्ड के साथ ओवरऑल मिस ग्लैमर ग्रे लाइन क्लासिक का खिताब जीतकर बीकानेर का गौरव बढ़ाया। वहीं बीकानेर के ही पीयूष सोढ़ी ने रजत पदक जीत कर बीकानेर का नाम फिर से रोशन किया है। 

रमनदीप और पीयूष ने खेल के प्रति रुझान एवं जीत का श्रेय अपने आदर्श गुरु मलिक इसरार, माता पिता गीता - पुरुषोत्तम सोढ़ी, बेटे चितवीर सिंह सोढ़ी, वितेन्द्र पंवार, विजयमोहन जोशी, विशाल सोनी, नूतन पंवार, हर्ष, कार्तिक, मयूर और आफताब को दिया। गौरतलब रहे कि 16 दिसम्बर को रमनदीप ने ग्लैमर और पीयूष ने बॉडी बिल्डिंग में वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन के अन्तर्गत हुए जयपुर में मिस इंडिया और मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में पूरे भारत से आए शीर्ष एथलीटों को हराकर के अंतरराष्ट्रीय खेल के लिए चयनित हुए।

वह बीकानेर की पहली महिला हैं, जो अंतरराष्ट्रीय ब्रांड मशल ऑक्सीजन के अन्तर्गत प्रिमियम सीरीज की वैतनिक एथलीट बन ने जा रही है, जबकि सोढ़ी को पिछले साल ही ब्रांड ने प्रोमोशन पार्टनर एव गोल्ड सीरीज का ब्रांड एंबेसडर बनाया था। सोढ़ी अब ब्रांड के द्वारा अंतरराष्ट्रीय खिलाडी को दिया जाने वाला वेतन और सुबिधाओं का लाभ ले सकेंगे। दोनों ने फिटनेस की दुनिया में एक कपल गोल सेट कर बीकानेर के चेहेते और सबसे ज्यादा कंपनी पेड कपल बन चुके हैं।

Bikaner: Sodhi couple brought glory to Bikaner in Gray Line Classic National Competition

Bikaner. Ramandeep Kaur Sodhi of Bikaner made Bikaner proud by winning the title of Overall Miss Glamor Gray Line Classic with gold in the Gray Line Classic National Competition held in Gujarat. Piyush Sodhi of Bikaner has again brought glory to Bikaner by winning the silver medal.

Ramandeep and Piyush credited their inclination towards sports and victory to their ideal guru Malik Israr, parents Geeta - Purushottam Sodhi, sons Chitveer Singh Sodhi, Vitendra Panwar, Vijaymohan Joshi, Vishal Soni, Nutan Panwar, Harsh, Karthik, Mayur and Aftab. Gave. It is noteworthy that on December 16, Ramandeep got selected for glamor and Piyush in body building by defeating top athletes from all over India in the Miss India and Mr. India competition held under the World Fitness Federation in Jaipur for international sports.

She is the first woman from Bikaner, who is going to become a paid athlete of the premium series under the international brand Muscle Oxygen, whereas last year itself, Sodhi was made the promotion partner and brand ambassador of the Gold Series by the brand. Sodhi will now be able to take advantage of the salary and facilities offered to international players by the brand. Both of them have set a couple goal in the world of fitness and have become Bikaner's favorite and most company paid couple.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT