अचानक स्कूल के बच्चे बेहोश होने लगे, प्रशासन में मचा हडक़ंप, 11 बच्चों को भर्ती दो की स्थिति गंभीर

 0
अचानक स्कूल के बच्चे बेहोश होने लगे, प्रशासन में मचा हडक़ंप, 11 बच्चों को भर्ती दो की स्थिति गंभीर
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR



अचानक स्कूल के बच्चे बेहोश होने लगे, प्रशासन में मचा हडक़ंप, 11 बच्चों को भर्ती दो की स्थिति गंभीर

बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के गांव धनेरू से एक घटना सामने आई है। गांव के एक निजी स्कूल में चौथी कक्षा के बच्चों में अचानक तबियत बिगड़ने की खबर से स्कूल और गांव में हड़कंप मच गया। बच्चों में बेहोशी का समाचार मिलते ही, स्कूल प्रशासन ने त्वरित कदम उठाया और स्कूल को बंद कर दिया गया। 

बीमार हुए बच्चों को स्कूल बस से तुरंत बीदासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाया गया। यहां, 11 बच्चों को भर्ती किया गया है और दो बच्चों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें सुजानगढ़ रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, आदर्श सरस्वती शिक्षण संस्थान की चौथी कक्षा की एक बालिका ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मखाने और पताशे देने की बात सुनी और सभी बच्चों में इसे बांट दिया। बच्ची ने अपनी कक्षा के सभी बच्चों को ये सामग्री वितरित की और इसके परिणामस्वरूप कई बच्चों की तबियत बिगड़ गई। 

प्रथम दृष्टिया, डॉक्टरों ने मामला फूड पॉइजनिंग का खुलासा किया है। शिक्षकों के साथ कुछ बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। इस घड़ी में, सरपंच मोहन स्वामी लगातार बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

Suddenly the school children started fainting, there was panic in the administration, 11 children were admitted, the condition of two was critical.

An incident has come to light from Dhaneru village of Sridungargarh in Bikaner district. The news of sudden illness of fourth class children in a private school in the village created a stir in the school and the village. As soon as the news of children fainting was received, the school administration took immediate action and the school was closed.

The sick children were immediately taken to the Community Health Center of Bidasar by school bus. Here, 11 children have been admitted and two children have been referred to Sujangarh as their condition is critical.

According to the information received, a girl of fourth class of Adarsh Saraswati Shikshan Sansthan heard about some unknown person giving Makhana and Patasha and distributed it among all the children. The girl distributed these materials to all the children in her class and as a result many children became ill.

Prima facie, doctors have revealed the case to be food poisoning. Along with the teachers, family members of some children have also reached the hospital. At this time, Sarpanch Mohan Swamy is continuously getting information about the health condition of the children.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT