बीकानेर से बड़ी खबर: इस थाने के सब इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड, पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर से बड़ी खबर: इस थाने के सब इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड, पढ़ें पूरी खबर
अफीम तस्करी के मामले में पकड़े गए दो युवकों को बचाने की कोशिश एक प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर को महंगी पड़ गई। एसपी तेजस्वनी गौतम ने इस सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है और इस मामले में भूमिका संदिग्ध मानते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
SP ने जांच के आदेश दिए
बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने दैनिक भास्कर को बताया कि प्रोबेशन पर चल रहे एसआई रमेश बिश्नोई को सस्पेंड किया गया है। पिछले दिनों अफीम की तस्करी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था। ऐसे में रमेश बिश्नोई इन दोनों को बचाने की कोशिश में था। उसकी भूमिका संदिग्ध मिलने पर फिलहाल सस्पेंड किया गया है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि वो इन युवकों को क्यों बचाने की कोशिश कर रहा था। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। जब तक जांच पूर्ण नहीं होती, तब तक रमेश बिश्नोई सस्पेंड रहेगा।
लगातार चल रही धरपकड़
बीकानेर जिले में नशे की सामग्री इधर-उधर करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है, इसके बाद भी तस्करी लगातार जारी है। पुलिसकर्मियों की संदिग्ध भूमिका पर आला अधिकारी लगातार नजर रखे हुए हैं। इस मामले में भी रमेश बिश्नोई की भूमिका को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसी आधार पर उसे सस्पेंड कर दिया गया।
Big news from Bikaner: Sub Inspector of this police station suspended, read full news
Big news from Bikaner: Sub Inspector of this police station suspended, read full news
An attempt to save two youths caught in opium smuggling case proved costly for a probationary sub-inspector. SP Tejaswani Gautam has suspended this sub inspector and has ordered investigation considering his role in this case as suspicious.
SP ordered investigation
Bikaner SP Tejaswani Gautam told Dainik Bhaskar that SI Ramesh Bishnoi, who was on probation, has been suspended. Recently, two youths were arrested in the case of opium smuggling. In such a situation, Ramesh Bishnoi was trying to save both of them. He is currently suspended after his role was found suspicious. It is also being ascertained why he was trying to save these youth. Orders have been given to investigate the matter. Until the investigation is completed, Ramesh Bishnoi will remain suspended.
ongoing arrest
Continuous action is being taken against those who smuggle intoxicants in Bikaner district, yet smuggling continues. Top officials are constantly keeping an eye on the suspicious role of policemen. In this case also a complaint was lodged regarding the role of Ramesh Bishnoi. On this basis he was suspended.