लोकसभा चुनाव देश के निर्माण के देश के सुधार के चुनाव होते है – अर्जुनराम मेघवाल

 0
लोकसभा चुनाव देश के निर्माण के देश के सुधार के चुनाव होते है – अर्जुनराम मेघवाल

लोकसभा चुनाव देश के निर्माण के देश के सुधार के चुनाव होते है – अर्जुनराम मेघवाल

बीकानेर। बीकानेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अर्जुनराम मेघवाल ने आज नोखा विधानसभा के रासीसर, जेगला, देसलसर, जांगलू, पिथरासर आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान मेघवाल ने कहा लोकसभा चुनाव देश के निर्माण के देश के सुधार के चुनाव होते है नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले देश में जगह जगह बम्ब फूटते थे हम भी समाचार पत्रों में यही पढ़ते और सुनते थे कभी किसी शहर में किसी ट्रेन में, बस स्टॉप पर बंब  फट गया है हर समय आम आदमी में भय का वातावरण रहता था महानगरों में जब तक बाहर काम करने वाला व्यक्ति जब तक घर नहीं पहुंचता था घर के लोग भयभीत और आशंकित रहते थे।

 कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति के शिकार देश के हजारों लग हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने कहा में तुष्टिकरण की राजनीति नही करूंगा और आज नतीजा आपके सामने है देश में पिछले 10 साल में कही किसी प्रकार की अनहोनी घटना नहीं हुई यही है मोदी की गारंटी की भी गारंटी यही है केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पीएम व सीएम ने जनता से जो वादे किये उन्हें समयबद्व तरीके से पूरा किया है। बात चाहे भारतमाला प्रोजेक्ट की हो या पेट्रोल-डीजल से वैट कम करने की। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास को अपना ध्येय मानते हुए अनेक योजनाएं चलाई। जिसका लाभ आज सभी वर्गों को मिल रहा है।

 पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने मोदी सरकार व भजन सरकार की 100 दिवसीय योजनाओं को गिनाते हुए भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने की बात कही। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर, आसकरण भट्टड, कैलाश विश्नोई, मांगू सिंह, डॉ महेन्द्र संचेती, महेन्द्र चौहान,रिछपाल सिंह, रामरतन तर्ड, रामदयाल मेघवाल, रासीसर सरपंच उदाराम, राजाराम धारणिया, पंकज मेघवाल, शंकरलाल डेलू, नवीन मेघवाल, भूराराम, जगदीश, रामनिवास मंडा, रामलाल, सांवरलाल, सरपंच मनोज राणा, जेगला में पूर्व सरपंच रामधन पूनिया, बाबूराम, कृष्णाराम, सुभाष, हेतराम पूनिया, रतिराम, भागीरथ पंडित, भखूराम नाई, कैलाश, चन्दूराम, मांगीलाल, जांगलू सरपंच बनवारी, उपसरपंच जगदीश, पूर्व सरपंच भीखालाल, मोहन, गैनाराम, प्रधान प्रतिनिधि रामरतन, मंडल रामदयाल, हड़मान, देसलसर में भगवान सिंह, जयसिंह, जेठूसिंह, नरेन्द्र राजपुरोहित, खुशाराम, नरेन्द्र चौहान, इमिलाल, जगदीश भार्गव,श्रवण प्रजापत, उस्मान अली, हन्ताराम, महावीर महाराज, पिथरासर में सरपंच हुकमाराम, रामकरण, मनीराम धायल, रामेश्वरलाल, छत्तूराम, गोपीराम, शिवरतन, जयप्रकाश, बनवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण,पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।