युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है 'अटल' जी का विराट व्यक्तित्व-कृतित्व: विधायक व्यास

 0
युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है 'अटल' जी का विराट व्यक्तित्व-कृतित्व: विधायक व्यास
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है 'अटल' जी का विराट व्यक्तित्व-कृतित्व: विधायक व्यास

पूर्व प्रधानमंत्री की जन्म जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
बीकानेर, 25 दिसंबर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत को विश्व में नई पहचान दिलाई। उन्होंने राजनीति में ऐसे आयाम स्थापित किए, जिनका अनुसरण आने वाली पीढ़ियां करेंगी। 

उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी की जयंती पर उनके सिद्धांतों को अपनाना, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। व्यास ने वृद्धजन पथ पर अटल जन्म जयंती के अवसर पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में यह उद्गार व्यक्त किए। व्यास ने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शुचिता और सिद्धांतों की राजनीति करते हुए देश के समक्ष एक मिसाल प्रस्तुत की। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को सार्थक किया। युवाओं के लिए उनका व्यक्तित्व और कृतित्व एक पाठशाला है।

इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण किया। योग से जुड़ी संस्था ताली ग्रुप द्वारा विधायक का अभिनंदन किया गया। 

इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत, सीए शिव खत्री, सागर, तिलक राज, राम कुमार व्यास, जुगल सिंह बेलासर,भवानी सिंह (वीरसा), रामेश्‍वर शर्मा, पार्षद अरविंद किशोर आचार्य, राकेश सोनी, रवि तंवर, प्रवीणअग्रवाल,  पार्षद प्रदीप उपाध्याय, सुरेंद्र सोनी, कैलाश सोनी, गोपाल आचार्य, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया सहित ग्रुप के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

'Atal' ji's great personality and work is a source of inspiration for the youth: MLA Vyas

Program organized on the birth anniversary of former Prime Minister
Bikaner, 25 December. Bikaner (West) MLA Jethanand Vyas said that former Prime Minister Shri Atal Bihari Vajpayee gave India a new identity in the world. He established such dimensions in politics which will be followed by the coming generations.

He said that adopting the principles of Shri Vajpayee on his birth anniversary is a true tribute to him. Vyas expressed these remarks in a program organized on Monday on the occasion of Atal's birth anniversary at Vridhajan Path. Vyas said that Shri Atal Bihari Vajpayee set an example for the country by doing politics of purity and principles. He gave meaning to the theory of Antyodaya of Pandit Deendayal Upadhyay. His personality and work are a school for the youth.

During this, he garlanded the portrait of former Prime Minister Shri Atal Bihari Vajpayee. The MLA was felicitated by Tali Group, an organization related to yoga.

their presence
Dr. Surendra Singh Shekhawat, CA Shiv Khatri, Sagar, Tilak Raj, Ram Kumar Vyas, Jugal Singh Belasar, Bhawani Singh (Virsa), Rameshwar Sharma, Councilor Arvind Kishore Acharya, Rakesh Soni, Ravi Tanwar, Praveen Aggarwal, Councilor Pradeep Upadhyay were present in the program. Many workers of the group including Surendra Soni, Kailash Soni, Gopal Acharya, Virendra Singh Sisodia were present.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT