अलांयस कैंपस में स्व. संगीता कंवर की पुण्यतिथि पर रविवार को लगेगा रक्तदान शिविर
अलांयस कैंपस में स्व. संगीता कंवर की पुण्यतिथि पर रविवार को लगेगा रक्तदान शिविर
शहर के प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग संस्थान अलांयस कैरियर इंस्टीट्यूट और मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन बीकानेर, एन. आर. असवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के सयुंक्त तत्वावधान में कल रविवार, 07 अप्रैल 2024 को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। शिविर में स्वामी विमर्शानंद जी महाराज (अधिष्ठाता, शिवबाड़ी मठ बीकानेर) का सान्निध्य रहेगा।
अलांयस कैरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक किशोर सिंह राजपुरोहित और शिविर आयोजक शरद सिंह राठौड़ ने बताया कि कल सुबह लगने वाले इस रक्तदान शिविर की सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। शिविर में छात्र छात्राओं सहित, शहर के अनेक युवा, महिलाओं और गण्यमान्य जन भाग लेंगे, अभी तक लगभग 350 रक्तदाताओं ने अपना पंजीकरण करवा लिया हैं।
सेंट्रल एक्साइज सुपरिडेंट अरविंद सिंह शेखावत, इंस्पेक्टर सर्वेश शर्मा ने बताया कि शिविर में रक्त का संग्रह राजकीय पीबीएम अस्पताल की ब्लड बैंक द्वारा किया जाएगा। आप भी इस शिविर में भाग लेकर अपने रक्त से किसी के जीवन को सजीव बना सकते है।