स्कूल टीचर की हुई ऐसी दर्दनाक मौत, देखकर फट गया बच्चों का कलेजा, बेटी भी रो-रोकर बेहाल

 0
स्कूल टीचर की हुई ऐसी दर्दनाक मौत, देखकर फट गया बच्चों का कलेजा, बेटी भी रो-रोकर बेहाल
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

स्कूल टीचर की हुई ऐसी दर्दनाक मौत, देखकर फट गया बच्चों का कलेजा, बेटी भी रो-रोकर बेहाल

राजस्थान के जयपुर जिले में एक महिला टीचर की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वह रोज की तरह मंगलवार को भी अपने पति के साथ स्कूल जा रही थी। तभी अचाकन गाड़ी अनियंत्रित होने से​ गिरी और पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया।

स्कूल के बच्चे कर रहे थे इंतजार
राजस्थान की राजधानी जयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिस स्कूल टीचर का इंतजार सैंकड़ों बच्चे और पूरा स्कूल कर रहा था, कुछ ही देर में टीचर की मौत की खबर पहुंची तो हर कोई दंग रह गया। लाश की हालत देखी तो कलेजा फट गया। घटना मनोहर थाना क्षेत्र की है।

स्कूल आ रही थी टीचर
पुलिस ने बताया कि स्कूल टीचर निशा शर्मा अपने पति‌ चेतन के साथ स्कूल की तरफ जा रही थी। निशा और चेतन की शादी 2016 में हुई थी। 2022 में निशा थर्ड ग्रेड शिक्षक के पद पर चुनी गई। मनोहरपुर क्षेत्र में ही लखेर गांव में वह सरकारी स्कूल में टीचर थी।

6 साल की बेटी रो रोकर बेहाल
पति चेतन शर्मा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह हर रोज अपनी पत्नी को स्कूटी से स्कूल छोड़ने जाता था। स्कूल छोड़ने जाने के दौरान अचानक कंक्रीट पर स्कूटी फिसल गई और पीछे से आ रहे ट्रक ने निशा का सिर कुचल दिया। चेतन बाल बाल बचा।‌ निशा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से परिवार और स्कूल में गम का माहौल है। निशा की 6 साल की बेटी है। वह अपनी मां को याद करते हुए लगातार रोए जा रही है।

Seeing such a painful death of a school teacher, the children's heart broke, even the daughter was crying inconsolably.

A female teacher has died in a road accident in Jaipur district of Rajasthan. Like everyday, she was going to school with her husband on Tuesday also. Then suddenly the vehicle fell out of control and was hit by a speeding truck from behind and he died on the spot. Everyone was shocked to see this incident.

The school children were waiting
A painful road accident has occurred in Jaipur, the capital of Rajasthan. The school teacher for whom hundreds of children and the entire school were waiting, when the news of his death reached within a short time, everyone was stunned. When I saw the condition of the dead body my heart burst. The incident took place in Manohar police station area.

The teacher was coming to school
Police said that school teacher Nisha Sharma was going towards school with her husband Chetan. Nisha and Chetan were married in 2016. In 2022, Nisha was elected to the post of third grade teacher. She was a teacher in a government school in Lakher village in Manoharpur area.

6 year old daughter crying badly
Husband Chetan Sharma was preparing for competitive exams. Every day he used to drop his wife to school on scooter. While leaving the school, suddenly the scooter slipped on the concrete and Nisha's head was crushed by a truck coming from behind. Chetan narrowly escaped death. Nisha died on the spot. There is an atmosphere of sadness in the family and school after this incident. Nisha has a 6 year old daughter. She is crying continuously remembering her mother.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT