बंद हो सकती है राजस्थान में चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बड़ी बात

 0
बंद हो सकती है राजस्थान में चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बड़ी बात
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बंद हो सकती है राजस्थान में चिरंजीवी स्वास्थ योजना, स्वास्थ मंत्री ने कही ये बड़ी बात

जयपुर. सरकार बदलते ही धीरे-धीरे पुरानी सरकार की योजनाओं में भी बदलाव आ रहा है। नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहले ही कहा है कि वे 19 जनवरी से शुरू होने वाले पहले विधानसभा सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के द्वारा 6 महीने के दौरान जो फैसले लिए गए, उनका रिव्यू करेंगे। अगर वह गैर जरूरी पाए गए तो उन्हें हटा दिया जाएगा।‌ इसके अलावा पूर्व सीएम की कई योजनाओं के नाम बदले गए हैं और उनमें बदलाव भी किया गया है। अब एक और बड़ी योजना पर वर्तमान सरकार की नजर है। यह योजना राजस्थान के करोड़ों लोगों से सीधे तौर पर जुड़ी हुई है।

आयुष्मान योजना का बढ़ाएंगे दायरा
राजस्थान के नए स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का कहना है कि राजस्थान में गहलोत सरकार ने जो चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना चला रखी थी, वह जनता को एक तरह से लॉलीपॉप दिया गया था। इस योजना में कभी भी 800000 से ऊपर का फायदा किसी को नहीं मिला। जबकि आंकड़े अलग तरीके से दिखाया गए हैं। अब इस योजना को आयुष्मान योजना में कवर करेंगे और आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा।

गुमराह हो गई जनता
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि हम किसी भी योजना को बढ़ा-चढ़कर नहीं बता रहे हैं, लेकिन यह सही है पुरानी सरकार ने कई योजनाओं को इतना बढ़ा चढ़ा कर बताया कि जनता गुमराह हो गई।

वन कार्ड वन स्कीम
उन्होंने कहा कि हम वन कार्ड वन स्कीम पर काम कर रहे हैं। इसमें योजना का फायदा भी मिलेगा साथ ही रिस्क और बीमा भी कवर रहेगा।‌ इसमें निजी अस्पतालों को भी जोड़ा जाएगा।‌ खींवसर ने कहा कि मैं जल्द ही दिल्ली जा रहा हूं। दिल्ली में इस बारे में चर्चा की जाएगी और इसी योजना का दायरा भी बढ़ाया जाएगा।

Chiranjeevi Health Scheme may be closed in Rajasthan, Health Minister said this big thing

Jaipur. With the change of government, gradually the plans of the old government are also changing. New Chief Minister Bhajan Lal Sharma has already said that he will review the decisions taken by former Chief Minister Ashok Gehlot government during the last 6 months in the first assembly session starting from January 19. If they are found unnecessary, they will be removed. Apart from this, names of many schemes of the former CM have been changed and changes have also been made in them. Now the present government is eyeing another big scheme. This scheme is directly connected to crores of people of Rajasthan.

Will increase the scope of Ayushman scheme
Rajasthan's new Health Minister Gajendra Singh Khinvsar says that the Chiranjeevi Health Scheme, which was run by the Gehlot government in Rajasthan, was in a way a lollipop given to the public. No one ever got benefit above Rs 800000 in this scheme. While the figures are shown differently. Now this scheme will be covered in Ayushman Yojana and the scope of Ayushman Yojana will be expanded.

the public got misled
Health Minister Gajendra Singh Khinvsar said that we are not exaggerating any scheme, but it is true that the old government had exaggerated many schemes so much that the public got misled.

One Card One Scheme
He said that we are working on One Card One Scheme. In this, you will get the benefit of the scheme as well as risk and insurance will also be covered. Private hospitals will also be included in it. Khinvsar said that I am going to Delhi soon. This will be discussed in Delhi and the scope of this scheme will also be expanded.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT