ना गहलोत ना पायलट, इस नेता को बनाया गया राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष, कौन हैं ये शख्स

 0
ना गहलोत ना पायलट, इस नेता को बनाया गया राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष, कौन हैं ये शख्स
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

ना गहलोत ना पायलट, इस नेता को बनाया गया राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष, कौन हैं ये शख्स

राजस्थान में 19 जनवरी से विधानसभा का नया सत्र शुरू होने जा रहा है। विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस पार्टी में आखिर नेता प्रतिपक्ष का चयन कर ही लिया है। नेता प्रतिपक्ष को टीकाराम जूली को बनाया गया है, जो दलित नेता है और राजस्थान से विधायक हैं। वह सचिन पायलट के करीबी नेता माने जाते हैं। वहीं गोविंद सिंह डोटासरा, जिन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की चर्चा जोरों पर थी, वह अभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बने रहेंगे।

राजस्थान विधानसभा के इतिहास के हैं पहले दलित नेता
भारतीय नेशनल कांग्रेस ने अभी कुछ देर पहले इस बारे में लेटर जारी किया है। टीकाराम जूली राजस्थान विधानसभा के इतिहास के पहले दलित नेता हैं, जिनका चयन नेता प्रतिपक्ष के पद पर चयन किया गया है। टीकाराम जूली अलवर ग्रामीण सीट से तीसरी बार विधायक बने हैं। गहलोत सरकार में वह राज्य मंत्री भी बनाए गए थे।

टीकाराम जूली तीन बार विधायक और एक बार मंत्री रहे
सचिन पायलट और उनके खास मित्र भंवर जितेंद्र सिंह से उनकी खासी नजदीकी हैं। बताया जा रहा है उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के लिए भंवर जितेंद्र सिंह ने ही दिल्ली में उनकी लाबिंग की है। टीकाराम जूली तीन बार विधायक रहे हैं और एक बार मंत्री रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष को राजस्थान में वह तमाम सुविधाएं दी जाती है जो किसी कैबिनेट मिनिस्टर को मिलती है।

Neither Gehlot nor Pilot, this leader was made the Leader of Opposition in Rajasthan, who is this person?

The new session of the Assembly is going to start in Rajasthan from January 19. Before the Assembly session, the Congress Party has finally selected the Leader of Opposition. Leader of Opposition has been made to Tikaram Julie, who is a Dalit leader and MLA from Rajasthan. He is considered a leader close to Sachin Pilot. Whereas Govind Singh Dotasara, who was being discussed in full swing to be made the Leader of Opposition, will continue to be the State Congress Committee President.

He is the first Dalit leader in the history of Rajasthan Assembly.
Indian National Congress has issued a letter in this regard some time ago. Tikaram Julie is the first Dalit leader in the history of Rajasthan Assembly, who has been selected for the post of Leader of Opposition. Tikaram Julie has become MLA for the third time from Alwar Rural seat. He was also made Minister of State in the Gehlot government.

Tikaram Julie was MLA thrice and minister once.
He is very close to Sachin Pilot and his special friend Bhanwar Jitendra Singh. It is being told that Bhanwar Jitendra Singh has lobbied for him in Delhi to make him the Leader of Opposition. Tikaram Juli has been an MLA thrice and a minister once. The Leader of Opposition in Rajasthan is given all the facilities that any cabinet minister gets.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT