2 भाईयों का अनोखा प्रेम: एक की मौत हुई तो दूसरे ने भी त्यागे प्राण, एक ही चिता पर जले

 0
2 भाईयों का अनोखा प्रेम: एक की मौत हुई तो दूसरे ने भी त्यागे प्राण, एक ही चिता पर जले
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

2 भाईयों का अनोखा प्रेम: एक की मौत हुई तो दूसरे ने भी त्यागे प्राण, एक ही चिता पर जले

राजस्थान के पाली जिले से भावुक कर देने वाली खबर है। इन दिनों जमीन जायदाद के लिए भाई-भाई की दुश्मनी और मार-काट की खबरें खूब सुनी होंगी। लेकिन भाई की मौत का ऐसा गम बैठा कि दूसरे भाई की भी जान चली गई। ऐसी खबर कम ही सुनने को मिलती है। इसी तरह का मामला राजस्थान के पाली जिले से सामने आया है। गांव में जब यह खबर फैली तो दोनो भाईयों के अंतिम संस्कार में पूरा गांव शामिल हुआ।

दरअसल पाली जिले के रूपवास गांव में चार भाई और उनका परिवार रहता है। सबसे बड़े भाई बुधाराम 90 साल के थे। उनसे छोटा भाई मंगलाराम, तीसरे नंबर पर दुर्गाराम और चौथे नंबर पर मांगीलाल हैं। चारों भाईयों में अटूट प्रेम था और अक्सर चारों साथ ही रहते थे। लेकिन इन चारों में बुधाराम और दुर्गाराम के बीच तो बेहद ज्यादा स्नेह था। दोनो अधिकतर समय साथ ही बिताते थे। साथ ही पूजा पाठ करते और मंदिर जाते थे।

गांव के लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से दुर्गाराम की तबियत खराब चल रही थी। दुर्गाराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसकी जानकारी बुधाराम को भी थी। वह छोटे भाई से मिलने जाना चाहते थे, लेकिन किसी कारण से नहीं जा सके। इस बीच मंगलवार को दुर्गाराम का निधन हो गया।

इसकी जानकारी जैसे ही घर पहुंची और बड़े भाई बुधाराम को मिली तो उनकी आंखों से आसू बह निकले। कुछ देर के बाद वे अचेत हो गए। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल गए तो पता चला कि हार्ट अटैक से मौत हो गई है। दोनो की मौत के बीच एक घंटे का ही अंतराल था। इसकी सूचना गांव में फैली तो रूपवास गांव के अलावा आसपास के गावों के भी लोग वहां पहुंचे। कल शाम दोनो भाईयों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Unique love of 2 brothers: When one died, the other also sacrificed his life, burnt on the same pyre

There is emotional news from Pali district of Rajasthan. These days, one must have heard a lot of news of brother-brother rivalry and murder over land and property. But the grief of his brother's death was so great that the other brother also lost his life. Such news is rarely heard. A similar case has come to light from Pali district of Rajasthan. When this news spread in the village, the entire village participated in the funeral of the two brothers.

Actually, four brothers and their family live in Rupwas village of Pali district. The eldest brother Budharam was 90 years old. Mangalaram is his younger brother, Durgaram is third and Mangilal is fourth. There was unwavering love between the four brothers and they often lived together. But among these four, there was a lot of affection between Budharam and Durgaram. Both of them spent most of the time together. He also used to perform puja and go to temple.

The people of the village told that Durgaram's health was unwell for some days. Durgaram was admitted to the hospital. Budharam was also aware of this. He wanted to go to meet his younger brother, but for some reason could not go. Meanwhile, Durgaram died on Tuesday. As soon as information about this reached home and elder brother Budharam got it, tears started flowing from his eyes. After some time he became unconscious. When the family took him to the hospital, they found out that he had died of a heart attack. There was a gap of only one hour between the deaths of both. When this information spread in the village, apart from Rupwas village, people from nearby villages also reached there. The last rites of both the brothers were performed together yesterday evening.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT