साइबर ठगी का नया तरीका,सोशल मीडिया पर लाइक करने पर कमाई के चक्कर में लगाया लाखों का चूना

 0
साइबर ठगी का नया तरीका,सोशल मीडिया पर लाइक करने पर कमाई के चक्कर में लगाया लाखों का चूना
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

साइबर ठगी का नया तरीका,सोशल मीडिया पर लाइक करने पर कमाई के चक्कर में लगाया लाखों का चूना

जयपुर। राजस्थान में साइबर अपराध के तरीकों में समय-समय पर बदलाव देखा जा रहा हैं। साइबर ठग अब नए-नए तरीके अपनाकर लोगों से फ्रॉड कर रहे है। ऐसा ही मामला राजधानी जयपुर में सामने आया है, जहां दो युवकों को सोशल मीडिया पर लाइक करने पर कमाई के चक्कर में लाखों रुपए का चूना लगा दिया। बदमाशों ने इंस्टाग्राम पर लाइक और फॉलो करने पर कमाई की बात कहकर बैंक बैलेंस खाली कर दिया। दोनों युवकों ने बिंदायका और वैशाली नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।

बिंदायका थाना पुलिस ने बताया- थाना क्षेत्र में स्थित प्रताप मार्ग पर रहने वाले अभिजीत से ठगी की यह घटना हुई है। अभिजीत के पास व्हाट्सएप पर मैसेज मैसेज आया था। इसमें लिखा था इंस्टाग्राम पर तीन पेज को लाइक और फॉलो कर पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं। एक मैसेज को लाइक करने की एवज में 50 रुपए देने की डील हुई। कुछ दिन पैसा भी दिया गया। बाद में यह कहा गया कि अब पैसा आपके डिजिटल अकाउंट में जमा करा दिया जाएगा। उससे क्रिप्टो करेंसी ली जाएगी।

बदमाशों ने कहा- अगर यह पैसा निकलना चाहते हैं तो कुछ टैक्स देना होगा। अभिजीत को बातों में लगाकर ठगों ने उसके खातों की जानकारी निकाल ली। कुछ ही पल में तीन से चार बार में खाते से 8.50 लाख रुपए निकाल लिए गए। लगातार पैसा निकलता रहा तो बैंक खाते ब्लॉक कराए गए।

पहले मैसेज आया, लिंक पर क्लिक किया तो खाते से निकले रुपए…
इसी तरह वैशाली नगर इलाके में रहने वाले विनोद कुमार के साथ भी ठगी की वारदात हुई। विनोद अपने वॉट्सऐप अकाउंट को चैक कर रहे थे। इसी दौरान एक बैंक से करीब 25 हजार रुपए खाते में आने का मैसेज आया। उसे चैक किया गया। उस लिंक पर जाकर जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि खाते से करीब 2.50 लाख लाख रुपए निकाल लिए गए। जबकि किसी तरह का ओटीपी या अन्य जानकारियां किसी से साझा नहीं की गई थी। उसके बाद भी इस तरह की घटना हो गई।

New way of cyber fraud, millions were cheated for earning on liking on social media

Jaipur. Changes are being seen from time to time in the methods of cyber crime in Rajasthan. Cyber thugs are now cheating people by adopting new methods. A similar case has come to the fore in the capital Jaipur, where two youths were duped of lakhs of rupees for earning money for liking them on social media. The miscreants emptied the bank balance by talking about earning on liking and following on Instagram. Both the youths have lodged FIRs at Bindayaka and Vaishali Nagar police stations.

Bindayaka police station said- This incident of cheating happened with Abhijeet, who lives on Pratap Marg located in the police station area. Abhijeet had received a message on WhatsApp. It was written in this that by liking and following three pages on Instagram, you can do part time job. There was a deal to give 50 rupees in lieu of liking a message. Some days money was also given. Later it was said that now the money will be deposited in your digital account. Crypto currency will be taken from him.

The miscreants said- If you want to withdraw this money, then you will have to pay some tax. By putting Abhijeet in talks, the thugs took out the information about his accounts. In a few moments, 8.50 lakh rupees were withdrawn from the account in three to four times. If the money kept coming out continuously, the bank accounts were blocked.

The first message came, clicked on the link, then the money came out of the account…
Similarly, an incident of cheating also happened with Vinod Kumar, who lives in Vaishali Nagar area. Vinod was checking his WhatsApp account. Meanwhile, a message came from a bank that about 25 thousand rupees were deposited in the account. He was checked. When the investigation was done by going to that link, it was found that about 2.50 lakh rupees were withdrawn from the account. Whereas no OTP or other information was shared with anyone. Even after that such an incident happened.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT