नवरात्रि में मां का इंसाफ: आखिरी सांस तक जेल में रहेगा हैवान पिता, अपनी ही बेटी से की दरिंदगी

बेटी से पिता के द्वारा रेप करने के मामले में राजस्थान के कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारवास की सजा सुनाई है। साथ ही जज ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि " कलिकाल बिदाल रिए मनुजा, नहि मानत क्यों अनुजा तनुजा"

 0
नवरात्रि में मां का इंसाफ: आखिरी सांस तक जेल में रहेगा हैवान पिता, अपनी ही बेटी से की दरिंदगी

नवरात्रि में मां का इंसाफ: आखिरी सांस तक जेल में रहेगा हैवान पिता, अपनी ही बेटी से की दरिंदगी

वर्तमान में नवरात्रि का पर्व चल रहा है। घर-घर में मां दुर्गा का रूप मानी जाने वाली बेटियों की भी पूजा की जा रही है। आज दुर्गा अष्टमी के दिन बेटियों का पूजन होगा लेकिन क्या आप जानते हैं इसी बीच राजस्थान में एक पिता को उसकी बेटी से दुष्कर्म करने के मामले में कोर्ट ने आखिरी सांस तक जेल की सजा सुनाई है। इतना ही नहीं कोर्ट ने फैसले में अपनी टिप्पणी करते हुए कहा है कि " कलिकाल बिदाल रिए मनुजा, नहि मानत क्यों अनुजा तनुजा" खाने में भले ही यह लाइन रामचरितमानस की एक चौपाई हो लेकिन वर्तमान युग के लिए यह एकदम सही बैठती है। इस चौपाई का हिंदी अर्थ है कलयुग में मनुष्य बहन बेटी का भी विचार नहीं करेगा।

रेप पीड़िता की मां ने लगाई थी इंसाफ की गुहार

इसी केस में भी कुछ ऐसा ही हुआ। रेप पीड़िता की मां ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह कोटा के ग्रामीण इलाके की रहने वाली है जिसका पति उसके साथ हमेशा मारपीट करता है। केवल इतना ही नहीं वह अपनी बेटी के साथ रेप जैसी हरकत भी करता है। ऐसे में पीड़िता की मां अपने तीनों बच्चों को लेकर मायके आ गई। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया था कि उसके पति से उन्हें खतरा है।

15 गवाह और 20 दस्तावेज को सबूत माना

पुलिस ने तुरंत मामले में मुकदमा दर्ज किया और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर दिया। बीते साल 25 अक्टूबर को ही आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया गया और आखिरकार 1 साल से भी कम समय में 15 गवाह और 20 दस्तावेज को सबूत मानकर पुलिस ने अपनी ही बेटी से रेप करने वाले आरोपी पिता को आखिरी सांस तक जेल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही पीड़िता को पीड़ित प्रतिकर स्कीम से 10 लाख रुपए दिलवाले की अनुशंसा की है।

आए दिन आते हैं राजस्थान में ऐसे मामले

आपको बता दे कि राजस्थान में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी राजस्थान में इसी तरह की घटनाओं के कई मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि सभी मामलों में पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर देती है जिनसे जल्द ही आरोपी को उनके किए की सजा मिल जाती है।

Justice for mother in Navratri: The cruel father will remain in jail till his last breath, he brutalized his own daughter.

Presently the festival of Navratri is going on. Daughters, who are considered to be the form of Mother Durga, are also being worshiped in every home. Today, on the day of Durga Ashtami, daughters will be worshipped, but do you know that meanwhile in Rajasthan, the court has sentenced a father to jail till his last breath for raping his daughter. Not only this, while commenting in the decision, the court has said that this line in the line "Kalikal Bidal Riye Manuja, Nahi Maanat Kyun Anuja Tanuja" may be a quatrain from Ramcharitmanas but it fits perfectly for the present era. The Hindi meaning of this Chaupai is that in Kalyug, man will not even think about sister and daughter.

Rape victim's mother had appealed for justice

Something similar happened in this case also. The mother of the rape victim had complained to the police that she was a resident of rural area of Kota whose husband always beats her. Not only this, he also does rape-like acts with his daughter. In such a situation, the victim's mother came to her maternal home with her three children. In the complaint given to the police, the victim's mother had said that she was in danger from her husband.

15 witnesses and 20 documents were considered as evidence

The police immediately registered a case in the case and arrested the accused as soon as possible. Last year itself, on October 25, a challan was presented against the accused in the court and finally, in less than a year, considering 15 witnesses and 20 documents as evidence, the police sentenced the accused father, who raped his own daughter, to jail till his last breath. Have heard. Along with this, Dilwale has recommended Rs 10 lakh to the victim from the Victim Compensation Scheme.

Such cases come every day in Rajasthan

Let us tell you that this is not the first such case in Rajasthan. Even before this, many cases of similar incidents have come to light in Rajasthan. However, in all the cases, the police arrest the accused as soon as possible and present challan against them in the court, due to which the accused soon gets punished for their actions.