विधानसभा चुनाव ; राजस्थान में कांग्रेस की पहली लिस्ट में 9 महिलाएं, खिलाड़ी से लेकर डॉक्टर तक...

 0
विधानसभा चुनाव ; राजस्थान में कांग्रेस की पहली लिस्ट में 9 महिलाएं, खिलाड़ी से लेकर डॉक्टर तक...

विधानसभा चुनाव ; राजस्थान में कांग्रेस की पहली लिस्ट में 9 महिलाएं, खिलाड़ी से लेकर डॉक्टर तक...

राजस्थान में अब विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां पूरी तरह से तेज हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी पहली लिस्ट में 33 उम्मीदवारों के नाम जारी करके चुनाव में उतारने का डंका बजा दिया है। कांग्रेस की पहली लिस्ट में ज्यादातर नेता वही है जिनकी सीटों पर ज्यादा कोई वाद विवाद नहीं था और वही नेता जो पिछले चुनाव में भी इन सीटों पर चुनाव लड़े और जिनमें ज्यादातर ने चुनाव जीता भी।

ये वो 9 महिलाएं जिन्हें पहली लिस्ट में दिया टिकट

पहली लिस्ट में कांग्रेस पार्टी ने 9 महिला उम्मीदवारों को शामिल किया है। जिनमें सरकार की मंत्री और कई बोर्ड की अध्यक्ष और ऐसी महिलाएं शामिल है जिनकी पार्टी में छवि साफ रही और उन्होंने कभी भी पार्टी से खिलाफ जाकर न तो कुछ कहा और ना कुछ किया। यदि बात की जाए सादुलपुर की तो यहां से पार्टी ने पिछले चुनाव लड़ने वाली कृष्णा पूनिया को, मंडावा से रीटा चौधरी, मालवीय नगर से डॉक्टर अर्चना शर्मा, दौसा की सीकरी से ममता भूपेश, जायल से मंजू देवी, जोधपुर के ओसियां से दिव्या मदेरणा, जोधपुर से मनीषा पंवार, वल्लभनगर से प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत, कुशलगढ़ से रमिला खेड़िया को कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

दिव्या मदेरणा से लेकर कृष्णा पूनिया-ममता भूपेश भी

यदि इनमें बात कि जाए कृष्णा पूनिया, ममता भूपेश और डॉक्टर अर्चना शर्मा की तो यह तीनों ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीब रही है। इसका ही नतीजा रहा कि सरकार आने के साथ ही तीनों को जिम्मेदारी दे दी गई। ममता भूपेश को मंत्री बनाया गया तो वही डॉक्टर अर्चना शर्मा को विप्र बोर्ड की अध्यक्ष और कृष्णा पूनिया को राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई। इसके अतिरिक्त रीटा चौधरी, दिव्या मदेरणा,मनीषा पंवार, रमिला खेड़िया प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत पार्टी की वह नेता है जिन्होंने पार्टी का कभी भी दामन नहीं छोड़ा यदि कभी इनका टिकट कटा तो उन्होंने अगले चुनाव का वेट किया। इसी का नतीजा है कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने टिकट इन्हे दी।

assembly elections ; 9 women in the first list of Congress in Rajasthan, from players to doctors...

Now the excitement for the assembly elections has completely intensified in Rajasthan. The Congress Party has also made a splash in the elections by releasing the names of 33 candidates in its first list. Most of the leaders in the first list of Congress are those on whose seats there was no much debate and the same leaders who contested on these seats in the last elections too and most of whom won the elections.

These are the 9 women who were given tickets in the first list

Congress party has included 9 women candidates in the first list. These include government ministers and chairpersons of many boards and women whose image in the party was clean and who never said or did anything against the party. If we talk about Sadulpur, the party has fielded Krishna Poonia, who contested the last elections, Rita Choudhary from Mandawa, Dr Archana Sharma from Malviya Nagar, Mamta Bhupesh from Sikri in Dausa, Manju Devi from Jayal, Divya Maderna from Osian, Jodhpur. Manisha Panwar from Jodhpur, Preeti Gajendra Singh Shaktawat from Vallabhnagar, Ramila Khedia from Kushalgarh have been made candidates by the Congress party.

From Divya Maderna to Krishna Poonia-Mamata Bhupesh too

If we talk about Krishna Poonia, Mamta Bhupesh and Dr. Archana Sharma, then all three have been close to Chief Minister Ashok Gehlot. The result was that as soon as the government came to power, all three were given the responsibility. Mamta Bhupesh was made the minister, while Dr. Archana Sharma was given the responsibility of the chairperson of the Vip Board and Krishna Poonia was given the responsibility of the chairperson of the Rajasthan State Sports Council. Apart from this, Rita Chaudhary, Divya Maderna, Manisha Panwar, Ramila Khedia, Preeti Gajendra Singh Shaktawat are those leaders of the party who never left the party and if their ticket was ever cut, they waited for the next election. The result of this is that this time the Congress party gave him the ticket.