राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: : भाजपा की अगली सूची के लिए मंथन आज, शेष 76 में से 66 सीटों पर पिछली बार मिली थी हार

 0
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: : भाजपा की अगली सूची के लिए मंथन आज, शेष 76 में से 66 सीटों पर पिछली बार मिली थी हार
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: : भाजपा की अगली सूची के लिए मंथन आज, शेष 76 में से 66 सीटों पर पिछली बार मिली थी हार

विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस ने छोटी ही सही, लेकिन अपनी तीसरी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इसके बाद भाजपा ने अपनी शेष 76 सीटों पर मंथन करना शुरू कर दिया है. कोर ग्रुप की बैठक में शुक्रवार को तीन नामों का पैनल तैयार किया जाएगा. अब जो शेष 76 सीटें हैं, वो ही भाजपा के लिए सबसे मुश्किल डगर है, क्योंकि 76 में से 66 सीटें वो है जहां भाजपा पिछला चुनाव हार चुकी है. बीजेपी को इस बात का डर सता रहा है कि अगर इन सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए जाए तो कहीं पहली सूची की तरह विरोध खड़ा नहीं हो जाए.

कोर ग्रुप की बैठक में मंथन आज : पहली और दूसरी सूची से उठे बवाल के बाद अब बीजेपी हर सीट पर गंभीरता से मंथन कर रही है. इनमें से भी पार्टी उन सीटों को अलग श्रेणी में रखकर चल रही है, जहां विरोध की आशंका है. बताया जा रहा रहा है कि तीसरी सूची को लेकर कोर कमेटी की इस बैठक में भाजपा तीन नामों का पैनल तैयार करेगी. ये पैनल तैयार होने के बाद दिल्ली में कोर ग्रुप के चुनिंदा लोगों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के साथ बैठक होगी. इसी बैठक में हर सीट पर एक-एक नाम फाइनल होंगे. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अगले सप्ताह केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तीसरी सूची पर मुहर लग जाएगी.

इन 76 सीटों पर होगा मंथन : सादुलशहर, करनपुर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, खाजूवाला, कोलायत, सादुलपुर, सरदारशहर, पिलानी, खेतड़ी, सीकर, खंडेला, विराटनगर, शाहपुरा, जमवारामगढ़, हवामहल, सिविल लाइन, आदर्श नगर, किशनपोल, किशनगढ़ बांस, बहरोड, रामगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, कठूमर, कामां, भरतपुर, नदबई, बयाना, बसेड़ी, बाड़ी, राजाखेड़ा, टोडाभीम, करौली, महुवा, सिकराय, दौसा, गंगापुर, निवाई, टोंक, मसूदा, लाडनूं, डीडवाना, खींवसर, मारवाड़ जंक्शन, ओसियां, भोपालगढ़, फलोदी, लोहागढ़, शेरगढ़, सरदारपूरा, जोधपुर, लूणी, जैसलमेर, शिव, बाड़मेर, पचपदरा, गुढा मालानी, भीनमाल, रानीवाड़, बांसवाड़ा, मांवली, वल्लभनगर, कपासन, बेगूं, डेगाना, भीम, शाहपुरा (जयपुर), हिण्डोली, केशोरायपाटन, पीपल्दा, कोटा उत्तर, लाडपुरा, रामगंज मंडी, अंता, किशनगंज, बारां-अटरू.

76 में से 10 सीटें भाजपा के पास : इन 76 सीटों में से 10 सीटें ऐसी हैं, जहां अभी भाजपा के विधायक हैं. बाकी सभी सीटों पर पिछले चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. जीती हुई सीटों में शाहपुरा, केशोरायपाटन, भीनमाल, सूरतगढ़, रानीवाड़ा, फलोदी, लाडपुरा, रामगंजमंडी, मावली, कपासन विधानसभा सीटें हैं. हालांकि इनमें से भी केशोरायपाटन और रामगंजमंडी से मौजूदा भाजपा विधायकों ने सीट बदलाने की इच्छा जताई है. अब भाजपा के सामने दोहरी चुनौती है. अगर हारी हुई सीट पर प्रत्याशी बदला जाए तो पहली सूची की ही तरह विरोध होना तय है. वहीं, अगर हारे हुए प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाए तो लंगड़े घोड़े पर दांव लगाने वाली कहावत सी बात होगी.

Rajasthan Assembly Elections 2023: Brainstorming for BJP's next list today, 66 out of the remaining 76 seats were defeated last time.

Congress has released its third list of candidates for the Assembly elections 2023, albeit small. After this, BJP has started brainstorming on its remaining 76 seats. A panel of three names will be prepared in the core group meeting on Friday. Now the remaining 76 seats are the most difficult path for BJP, because 66 out of 76 seats are those where BJP has lost the last election. BJP is afraid that if the candidates are changed on these seats then there may be opposition like in the first list.

Brainstorming in the core group meeting today: After the uproar over the first and second lists, BJP is now seriously brainstorming on every seat. Out of these, the party is running by keeping those seats in a separate category where there is a possibility of opposition. It is being told that in this meeting of the core committee regarding the third list, BJP will prepare a panel of three names. After the preparation of this panel, Union Home Minister Amit Shah and BJP National President J.P. along with selected people of the core group will be in Delhi. There will be a meeting with Nadda. In this meeting, one name for each seat will be finalized. After this, the third list will be approved in the meeting of the Central Election Committee next week under the chairmanship of PM Narendra Modi.

Churning will take place on these 76 seats: Sadulshahr, Karanpur, Suratgarh, Hanumangarh, Khajuwala, Kolayat, Sadulpur, Sardarshahr, Pilani, Khetri, Sikar, Khandela, Viratnagar, Shahpura, Jamvaramgarh, Hawamahal, Civil Line, Adarsh Nagar, Kishanpol, Kishangarh Bans, Behrod, Ramgarh, Rajgarh-Laxmangarh, Kathumar, Kaman, Bharatpur, Nadbai, Bayana, Baseri, Bari, Rajkheda, Todabhim, Karauli, Mahuva, Sikrai, Dausa, Gangapur, Niwai, Tonk, Masuda, Ladnun, Didwana, Khinvsar, Marwar Junction. , Osian, Bhopalgarh, Phalodi, Lohagarh, Shergarh, Sardarpura, Jodhpur, Luni, Jaisalmer, Shiv, Barmer, Pachpadra, Gudha Malani, Bhinmal, Raniwad, Banswara, Maanvli, Vallabhnagar, Kapasan, Begun, Degana, Bhim, Shahpura (Jaipur). , Hindoli, Keshoraipatan, Pipalda, Kota North, Ladpura, Ramganj Mandi, Anta, Kishanganj, Baran-Atru.

BJP has 10 out of 76 seats: Out of these 76 seats, there are 10 seats where BJP currently has MLAs. BJP had to face defeat in all the remaining seats in the last elections. The won seats include Shahpura, Keshoraipatan, Bhinmal, Suratgarh, Raniwada, Phalodi, Ladpura, Ramganjmandi, Mavli, Kapasan assembly seats. However, among these, the sitting BJP MLAs from Keshoraipatan and Ramganjmandi have expressed their desire to change seats. Now BJP faces a double challenge. If the candidate is changed on the lost seat then there will definitely be protests like in the first list. At the same time, if a defeated candidate is fielded, it would be like the proverbial bet on a lame horse.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT