महंत बालक नाथ ने अटकलों पर लगाया विराम, बोले, वसुंधरा राजे सिंधिया होंगी राजस्थान की मुख्यमंत्री

 0
महंत बालक नाथ ने अटकलों पर लगाया विराम, बोले, वसुंधरा राजे सिंधिया होंगी राजस्थान की मुख्यमंत्री
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

महंत बालक नाथ ने अटकलों पर लगाया विराम, बोले, वसुंधरा राजे सिंधिया होंगी राजस्थान की मुख्यमंत्री

सांसद और तिजारा से भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर  विधानसभा का चुनाव लड़ रहे महंत बालक नाथ ने मंगलवार को उन अटकलों को विराम लगा दिया, जिसमें यूपी की तर्ज पर राजस्थान में योगीराज की बात कही जा रही थी. तिजारा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महंत बालक नाथ बहरोड़ में एक चुनाव प्रचार रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री के रूप में वसुंधरा राजे सिंधिया होंगी. 

तिजारा से भाजपा प्रत्याशी मंहत बालक नाथ ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे जन-जन की नेता बताया और कहा कि उनके नेतृत्व में ही राजस्थान आगे बढ़ेगा. 

सांसद महंत बालक नाथ ने यह बयान बहरोड में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में कहीं. यहां सबसे बड़ी बात यह मानी  जा रही थी कि हिंदुत्व चेहरे के रूप में महंत बालक नाथ को तिजारा विधानसभा क्षेत्र से उतारा गया है और काफी लगाए जा रहे थे कि जिस तरह से  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ काम कर रहे हैं उसी तरह राजस्थान में भी योगीराज हो, लेकिन महंत के बयान के बाद अब इस पर विराम लग गया है.

महंत बालक नाथ न केवल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के समक्ष आयोजित सभा में वसुंधरा राजे सिंधिया को भविष्य के मुख्यमंत्री बताया, बल्कि मुख्यमंत्री पद को लेकर उनकी दावेदारी पर भी विराम लगा दिया. 

गौरतलब है मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बहरोड भाजपा प्रत्याशी डॉ. जसवंत सिंह के समर्थन में बहरोड आई थी. इस कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी महंत बालक नाथ ने भी शिरकत किया था. उन्होंने इस अवसर पर सभा में लेट आने के लिए क्षमा मांगते हुए कहा कि भविष्य की मुख्यमंत्री की स्वागत के लिए वे यहां आए हैं. 

उन्होंने इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए संकल्प को दोहराते हुए वर्तमान विधायक बलजीत यादव पर हमला. उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि बहरोड की धरती से अधर्म को समाप्त करना है और जिन लोगों ने बहरोड की मिट्टी और युवाओं को खराब किया है, ऐसे लोगों को पटखनी नहीं देनी है, बल्कि ऐसी पटखनी देनी है, जिससे उसकी आने वाली नस्ले सरपंच का चुनाव लड़ने की भी नहीं सोच सकें.

Mahant Balak Nath put an end to speculations, said, Vasundhara Raje Scindia will be the Chief Minister of Rajasthan.

MP and Mahant Balak Nath, who is contesting the assembly elections from Tijara on the Bharatiya Janata Party's election symbol, on Tuesday put an end to the speculations in which Yogiraj was being talked about in Rajasthan on the lines of UP. BJP candidate from Tijara assembly seat, Mahant Balak Nath, while addressing an election campaign rally in Behror, said that Vasundhara Raje Scindia will be the Chief Minister of Rajasthan.

BJP candidate from Tijara, Mahat Balak Nath described former CM Vasundhara Raje as a leader of the people and said that Rajasthan will move forward only under her leadership.

MP Mahant Balak Nath made this statement in a program organized in front of former Chief Minister Vasundhara Raje Scindia in Behrod. The biggest thing here was believed to be that Mahant Balak Nath has been fielded as the face of Hindutva from Tijara assembly constituency and a lot of speculations were being made that the way Yogi Adityanath is working as the Chief Minister of Uttar Pradesh. Similarly, there is Yogiraj in Rajasthan too, but after the statement of Mahant, now it has come to an end.

Mahant Balak Nath not only called Vasundhara Raje Scindia the future Chief Minister in the meeting held in front of former Chief Minister Vasundhara Raje Scindia, but also put an end to her claim for the post of Chief Minister.

It is noteworthy that on Tuesday, former Chief Minister Vasundhara Raje had come to Behrod in support of BJP candidate Dr. Jaswant Singh. BJP candidate Mahant Balak Nath also participated in this program. On this occasion, he apologized for coming late to the meeting and said that he has come here to welcome the future Chief Minister.

While addressing the gathering on this occasion, he reiterated his resolve and attacked the current MLA Baljit Yadav. He appealed and said that unrighteousness has to be eliminated from the land of Behrod and those who have spoiled the soil and youth of Behrod, such people should not be defeated, but they should be defeated in such a way that their future generations will not become Sarpanch. Can't even think of contesting elections.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT