राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर अरुण सिंह बोले- मोदी के चेहरे पर चुनाव हुए हैं, संसदीय बोर्ड तय करेगा

 0
राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर अरुण सिंह बोले- मोदी के चेहरे पर चुनाव हुए हैं, संसदीय बोर्ड तय करेगा

राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर अरुण सिंह बोले- मोदी के चेहरे पर चुनाव हुए हैं, संसदीय बोर्ड तय करेगा

जयपुर. राजस्थान में मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर चल रही सियासी हलचल लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को बीजेपी और निर्दलीय विधायकों का प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात का दौर चल रहा है. इस दौरान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने साफ किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर राजस्थान में विधानसभा के चुनाव हुए हैं. मुख्यमंत्री का फैसला भी संसदीय बोर्ड तय करेगा.

मोदी के चेहरे पर हुए चुनाव : राजस्थान बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव किसी एक के फेस पर नहीं हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर यह चुनाव हुए हैं, अब मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला भी संसदीय बोर्ड की बैठक में ही तय होगा. बता दें कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी मंगलवार को सीपी जोशी के आवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास पर विधायकों की मुलाकात पर तो कुछ नहीं बोला, लेकिन उन्होंने इस बात को लेकर साफ कर दिया कि भाजपा के पास विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा है. उसी चेहरे पर चुनाव जीता गया है. सीएम फेस को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि जो पार्लियामेंट बोर्ड तय करेगा, वह सभी को मान्य होगा.

निर्दलीय और भाजपा विधायक पहुंचे : वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के आवास पर मंगलवार सुबह से ही विधायकों का मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. जोशी से मिलने कई विधायक पहुंचे हैं. जिसमें शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी, सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा का नाम शामिल है. हालांकि, विधायक गोपीचंद मीणा के सुर बदला नजर आया. गोपीचंद मीणा ने एक दिन पहले सोमवार को वसुंधरा के आवास पर भी पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने कहा था कि वसुंधरा राजे ही सर्वमान्य नेता हैं. उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए, लेकिन आज जब उनसे पूछा गया कि आप आज सीपी जोशी से मुलाकात करने आए हैं तो उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते शिष्टाचार मुलाकात करने के लिए वह यहां पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री के सवाल पर उनके सुर बदलते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि संगठन का जो निर्णय है, वही सर्वोपरि होना चाहिए. प्रधानमंत्री हमारे नेता हैं, पार्लियामेंट्री बोर्ड जो तय करेगा हम उसे स्वीकार करेंगे.



Regarding the Chief Minister in Rajasthan, Arun Singh said - Elections have been held on the face of Modi, the Parliamentary Board will decide.

Jaipur. The ongoing political turmoil regarding who will be the Chief Minister of Rajasthan is continuously increasing. A meeting of BJP and independent MLAs with state president CP Joshi is going on on Tuesday. During this, state in-charge Arun Singh made it clear that assembly elections were held in Rajasthan in the face of Prime Minister Narendra Modi. The decision of the Chief Minister will also be decided by the Parliamentary Board.


Elections were held on the face of Modi: Rajasthan BJP state in-charge Arun Singh said that the assembly elections in Rajasthan were not held on the face of any one person. These elections have been held on the face of Prime Minister Narendra Modi, now the decision on who will be the Chief Minister will also be decided in the Parliamentary Board meeting. Let us tell you that BJP state in-charge Arun Singh also reached CP Joshi's residence on Tuesday. During this, he did not say anything on the meeting of MLAs at the residence of former Chief Minister Vasundhara Raje, but he made it clear that BJP has the face of the world's most popular leader, Prime Minister Narendra Modi. The election has been won on that face. Regarding CM face, Arun Singh said that whatever the Parliament Board decides will be acceptable to everyone.


Independent and BJP MLAs arrived: At the same time, the process of meeting of MLAs has been going on since Tuesday morning at the residence of BJP State President CP Joshi. Many MLAs have come to meet Joshi. In which the names of independent Shiv MLA Ravindra Bhati, Sanganer MLA Bhajanlal Sharma, Jahazpur MLA Gopichand Meena are included. However, MLA Gopichand Meena's tone appeared to have changed. Gopichand Meena had also reached Vasundhara's residence a day earlier on Monday, where he had said that Vasundhara Raje is the universally accepted leader. He should be made the Chief Minister, but today when he was asked that he has come to meet CP Joshi today, he said that being the state president, he has come here for a courtesy meeting. His tone was seen changing on the Chief Minister's question. He said that the decision of the organization should be paramount. The Prime Minister is our leader, we will accept whatever the Parliamentary Board decides.