3 लाख 82 हजार 66 मतदाताओं ने अपने क्षेत्र के किसी भी प्रत्याशी को नहीं किया पसंद

 0
 3 लाख 82 हजार 66 मतदाताओं ने अपने क्षेत्र के किसी भी प्रत्याशी को नहीं किया पसंद

 

3 लाख 82 हजार 66 मतदाताओं ने अपने क्षेत्र के किसी भी प्रत्याशी को नहीं किया पसंद

राजस्थान के कुल मतदाताओं में ईवीएम में नोटा का बटन दबाने वालों का आंकड़ा 3 लाख 80 हजार 105 है. इसी तरह पोस्ट बैलेट से मतदान करने वालों में 1 हजार 961 मतदाता ऐसे थे, जिन्होंने नोटा को इस्तेमाल किया. आलम ये रहा कि कई विधानसभा सीटों पर नोटा तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर भी रहा, जहां प्रत्याशियों से ज्यादा स्थानीय जनता ने नोटा के बटन पर क्लिक किया.


इन विधानसभा सीटों पर लोगों ने यह स्पष्ट कर दिया कि यहां जो भी प्रत्याशी मैदान में उतरा है, उनमें से कोई भी उनके पसंद का नहीं है, ना ही वोटर्स को उनके वादे पसंद आए हैं. निर्वाचन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राजस्थान की 13 विधानसभा सीट ऐसी है, जहां नोटा वोट जीतने और हारने वाले उम्मीदवारों के बीच जीत के अंतर से भी ज्यादा है.

वहीं, जयपुर जिले की अगर बात करें तो यहां शहरी क्षेत्र में 14 हजार 168 वोट नोटा को डाले गए. विद्याधर नगर, हवामहल, किशनपोल, मालवीय नगर और आदर्श नगर ऐसी विधानसभा सीटें रहीं, जहां नोटा तीसरे पायदान पर रहा, जबकि सांगानेर, सिविल लाइंस, बगरू में नोटा चौथे पायदान पर रहा. इसके अलावा झोटवाड़ा में छठे और आमेर में नोटा आठवें स्थान पर रहा.

जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 10 हजार 744 वोट नोट को डाले गए. यहां नोटा बस्सी और जमवारामगढ़ में चौथे, दूदू और फुलेरा में पांचवें, कोटपूतली, चौमूं, विराटनगर और चाकसू में छठे और शाहपुरा में सातवें स्थान पर रहा. शहरी क्षेत्र में बगरू में सर्वाधिक 2 हजार 407, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में जमवारामगढ़ में सर्वाधिक 1 हजार 438 वोट नोटा को दिए गए.

 3 lakh 82 thousand 66 voters did not like any candidate from their area.

Among the total voters of Rajasthan, the number of people who pressed NOTA button in EVM is 3 lakh 80 thousand 105. Similarly, among those who voted through post ballot, there were 1 thousand 961 voters who used NOTA. The situation was such that in many assembly seats, NOTA stood third, fourth and even fifth, where more local people clicked the NOTA button than the candidates.


People on these assembly seats made it clear that none of the candidates who have contested here are of their choice, nor have the voters liked his promises. According to the data released by the Election Department, there are 13 assembly seats in Rajasthan where NOTA vote is more than the margin of victory between the winning and losing candidates.

Whereas, if we talk about Jaipur district, 14 thousand 168 votes were cast for NOTA in the urban area. Vidyadhar Nagar, Hawamahal, Kishanpol, Malviya Nagar and Adarsh Nagar were the assembly seats where NOTA stood at the third position, while in Sanganer, Civil Lines, Bagru, NOTA stood at the fourth position. Apart from this, NOTA stood sixth in Jhotwara and eighth in Amer.

Whereas in rural areas 10 thousand 744 votes were cast on notes. Here, NOTA stood fourth in Bassi and Jamvaramgarh, fifth in Dudu and Phulera, sixth in Kotputli, Chaumun, Viratnagar and Chaksu and seventh in Shahpura. In the urban area, maximum 2 thousand 407 votes were given to NOTA in Bagru, while in the rural area, maximum 1 thousand 438 votes were given to NOTA in Jamvaramgarh.