राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार, राज्यवर्धन राठौर, किरोड़ी लाल मीणा बने मंत्री

 0
राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार, राज्यवर्धन राठौर, किरोड़ी लाल मीणा बने मंत्री

राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार, राज्यवर्धन राठौर, किरोड़ी लाल मीणा बने मंत्री

एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. शपथ ग्रहण समारोह अब से कुछ देर बाद राजभवन में आयोजित किया जाएगा.हालांकि अभी यह जानकारी नहीं सामने आई है कि कितने विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा लेकिन कहा जा रहा है कि डेढ़ दर्जन मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. आज ही सुबह में सीएम भजनलाल शर्मा ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की थी.

इन विधायकों को आया फोन
अभी तक मंत्री बनने के लिए जिन विधायकों को कॉल आया है उनमें जोगेश्वर गर्ग, हीरालाल नागर,ओटाराम देवासी, गजेंद्र सिंह खिंवसर, विजयपाल सिंह नावा, अविनाश गहलोत, जवाहर जेढम,किरोड़ी लाल मीणा, झावर सिंह खर्रा , गौतम दक, कन्हैयालाल चौधरी, सुमित गोदारा के नाम शामिल हैं.

बीजेपी ने जीती थीं 115 सीटें
बता दें कि बीजेपी ने राजस्थान में 115 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं. राज्य की 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ था.  एक सीट पर उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव टाल दिया गया था. पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया सीएम बनाया. उन्होंने 15 दिसंबर को ही सीएम पद की शपथ ली है. उनके साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली थी.  

मंत्रिमंडल के जरिए बीजेपी की रणनीति क्षेत्रीय संतुलन साधने की होगी. मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29, राजस्थान में 25 और छत्तीसगढ़ में 11 सीटें हैं. 2018 के चुनाव में जब बीजेपी तीनों राज्यों में चुनाव हार गई थी, तब भी पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव में इन राज्यों की कुल 65 में से 61 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी इसबार इन राज्यों की सभी सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है. ऐसे में पार्टी की रणनीति यही होगी कि मंत्रिमंडल गठन में हर रीजन को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए जिससे कहीं भी उपेक्षा का संदेश न जाने पाए

Cabinet expansion in Rajasthan, Rajyavardhan Rathore, Kirori Lal Meena become ministers.

After a long wait, finally the cabinet expansion is going to take place in Rajasthan today. The swearing-in ceremony will be held at Raj Bhavan some time from now. Although the information has not been revealed yet as to how many MLAs will be made ministers, it is being said that one and a half dozen ministers will be sworn in. This morning itself, CM Bhajanlal Sharma went to Raj Bhavan and met the Governor.

These MLAs got a call
The MLAs who have received calls so far to become ministers include Jogeshwar Garg, Hiralal Nagar, Otram Dewasi, Gajendra Singh Khinvsar, Vijaypal Singh Nava, Avinash Gehlot, Jawahar Jedham, Kirori Lal Meena, Jhawar Singh Kharra, Gautam Duck, Kanhaiyalal Chaudhary, Names of Sumit Godara are included.

BJP had won 115 seats
Let us tell you that BJP has won 115 seats in Rajasthan. Whereas, Congress got 69 seats. Voting was held on 199 out of 200 seats in the state. Elections on one seat were postponed due to the death of a candidate. The party surprised everyone by appointing first time MLA Bhajanlal Sharma as the new CM of Rajasthan. He took oath as CM on 15th December itself. Along with him, two Deputy CMs Diya Kumari and Premchand Bairwa also took oath.

BJP's strategy through the cabinet will be to achieve regional balance. There are 29 Lok Sabha seats in Madhya Pradesh, 25 in Rajasthan and 11 in Chhattisgarh. Even when BJP lost the elections in all three states in the 2018 elections, the party won 61 out of total 65 seats in these states in the 2019 Lok Sabha elections. This time BJP is aiming to win all the seats in these states. In such a situation, the party's strategy would be to give proper representation to every region in cabinet formation so that the message of neglect does not go anywhere.