राजस्थान में गुंडागर्दी को करेंगे खत्म-अर्जुनराम

 0
राजस्थान में गुंडागर्दी को करेंगे खत्म-अर्जुनराम
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान में गुंडागर्दी को करेंगे खत्म-अर्जुनराम

बीकानेर/झुझुंनू । राजस्थान विधानसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार की मुहिम में जुटे केन्द्रीय मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने शनिवार को नवलगढ़ और उदयपुरवाटी में अनेक जगहों पर चुनावी सभाओं को संबोधित किया। सभाओं में गरजे अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में अब गुण्डागर्दी का राज खत्म करने का वक्त आ गया है।

उन्होने राजस्थान में गुंडागर्दी, भ्रष्ट्राचार, बेटियों के साथ दुष्कर्म की वारदातें बढ़ती जा रही है। हर तरफ आराजकता का माहौल बना हुआ है। जिस तरह उत्तरप्रदेश में सरकार ने अपना वादा निभाया है, उसी तरह राजस्थान में भी भाजपा सरकार बनने पर सुशासन आएगा। दूसरी पार्टी की सरकार केन्द्र सरकार की योजनाओं को रोक देगी। उन्होने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का राज खराब था।

पांच साल तक सदन और सडक पर आपस में लड़ते रहे। जब सरकार में दो खेमे हो जाते हैं तो सरकार काम नहीं करती है। हम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में जहां-जहां भाजपा का शासन है, वहां सुशासन देने का वादा करते हैं और विकास का वादा करते हैं। साथ ही गुंडागर्दी को भी खत्म करने का वादा करते हैं। उन्होने कहा कहा कि यह विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव का सेमी फाइनल है।

 

Will end hooliganism in Rajasthan- Arjunram

Bikaner/Jhujhunu. Union Minister and Bikaner MP Arjunram Meghwal, who is campaigning in support of BJP candidates in Rajasthan Assembly elections, addressed election meetings at several places in Nawalgarh and Udaipurwati on Saturday. Arjun Ram Meghwal roared in the meetings and said that the time has come to end the reign of hooliganism in Rajasthan.

He said that incidents of hooliganism, corruption and rape of daughters are increasing in Rajasthan. There is an atmosphere of anarchy everywhere. Just as the government has kept its promise in Uttar Pradesh, similarly good governance will come in Rajasthan too if the BJP government is formed. The government of the other party will stop the schemes of the Central Government. He said that Congress rule in the state was bad.

They kept fighting among themselves in the house and on the streets for five years. When there are two camps in the government, the government does not work. We promise to provide good governance and development wherever BJP is ruling the country under the leadership of Narendra Modi. They also promise to end hooliganism. He said that this assembly election is the semi-final of the Lok Sabha elections.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT