बीकानेर पश्चिम में कांग्रेस को शिकस्त देने भाजपा का हिन्दू इलाकों में बंपर वोटिंग पर फोकस

 0
बीकानेर पश्चिम में कांग्रेस को शिकस्त देने भाजपा का हिन्दू इलाकों में बंपर वोटिंग पर फोकस

बीकानेर पश्चिम में कांग्रेस को शिकस्त देने भाजपा का हिन्दू इलाकों में बंपर वोटिंग पर फोकस

बीकानेर,विधानसभा चुनावों में इस बार सुपर हॉट बनी बीकानेर पश्चिम सीट पर कांग्रेस को शिकस्त देने के लिये भाजपा का हिन्दू बाहुल्य इलाकों में बंपर वोटिंग पर फोकस रहेगा। इसके लिये भाजपा के चुनावी रणनीतिकारों ने पिछले चुनावों की वोटिंग के बूथवाइज डेटा जुटाने के बाद यह रणनीति बनाई है। भाजपा से जुड़े सूत्रों की मानें तो पिछले चुनावों में बीकानेर पश्चिम के हिन्दू बाहुल्य इलाकों में कम वोटिंग के कारण पार्टी प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था।

इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार हिन्दू इलाकों में बंपर वोटिंग कराने पर फोकस रहेगा। दरअसल,भाजपा ने बीकानेर पश्चिम में इस बार संघनिष्ठ जेठानंद व्यास को मैदान में उतार कर खुले तोर पर हिन्दू कार्ड खेला है। इतना ही नहीं पार्टी के पास प्रचार के लिए भी कोई बड़ा मुस्लिम चेहरा नहीं है जो मुस्लिम वोट लेने में पार्टी की मदद कर सके। ऐेसे में पार्टी अपने हिन्दू वोट बैंक पर फोकस करते हुए यह कोशिश कर रही है कि वो इनके क्षेत्रों में ज्यादा मतदान कराएं। इसके लिये पार्टी के मंडल और बूथ प्रमुखों के लिये बूथवार जिम्मेदारी तय कर दी गई है।

जातीय समीकरणों से बैठा रहे जीत का गणित
इधर,जातीय समीकरणों के लिहाज से आंकलन किया जाये तो पुष्करणा ब्राह्मण बाहुल्य इस सीट पर कांग्रेस के लिये मुस्लिम और भाजपा के लिये ओबीसी वोटर मजबूत वोट बैंक मानें जाते है। पुष्करणा वोटरों का धुव्रीकरण इस सीट पर उम्मीदवार की हार-जीत तय करता है। इसलिये दोनों ही पार्टियों ने पुष्करणा जाति के उम्मीदवार मैदान में उतारे है। इनमें कांग्रेस के डॉ.बीडी कल्ला लगातार दसवीं मैदान में उतरें है,वहीं भाजपा ने इस बार संघनिष्ठ जेठानंद व्यास को मैदान में उतारा है। ताजा चुनावी माहौल को देखते हुए दोनों की बीच कांटे की टक्कर है। दोनों ही पार्टियों के रणनीतिकार फिलहाल जातीय समीकरणों को साध कर जीत का गणित बैठाने में जुटे है।

जातीय वोटरों का अनुमानित आंकड़ा
कुल वोटर-2 लाख 36 हजार 691
पुष्करणा-45 हजार
मुस्लिम-32 हजार
माली- 20 हजार
दलित-40 हजार
मूल ओबीसी-49 हजार
वैश्य-15 हजार
ब्राह्मण-15 हजार
अन्य-17 हजार

BJP focuses on bumper voting in Hindu areas to defeat Congress in Bikaner West.

To defeat Congress in Bikaner West seat, which has become super hot this time in Bikaner Assembly elections, BJP will focus on bumper voting in Hindu dominated areas. For this, BJP's election strategists have made this strategy after collecting booth-wise data of voting in the previous elections. If sources associated with BJP are to be believed, in the last elections the party candidate had to face defeat due to low voting in Hindu dominated areas of Bikaner West.

Keeping this in mind, this time the focus will be on conducting bumper voting in Hindu areas. In fact, BJP has openly played the Hindu card by fielding Sangh loyalist Jethanand Vyas in Bikaner West. Not only this, the party also does not have any big Muslim face for campaigning who can help the party in getting Muslim votes. In such a situation, the party is focusing on its Hindu vote bank and trying to get more votes in their areas. For this, booth-wise responsibilities have been fixed for the party's mandal and booth heads.

The mathematics of victory is based on caste equations.
Here, if we assess it in terms of caste equations, then in Pushkarna Brahmin dominated seat, Muslim voters for Congress and OBC voters for BJP are considered to be strong vote bank. Polarization of Pushkarna voters decides the victory or defeat of the candidate on this seat. That is why both the parties have fielded candidates from Pushkarna caste. Among these, Dr. BD Kalla of Congress has fielded him for the tenth consecutive time, while BJP has fielded Sangh loyalist Jethanand Vyas this time. Considering the latest election situation, there is a close contest between the two. The strategists of both the parties are currently busy in calculating the victory by solving caste equations.

Estimated figure of caste voters
Total voters-2 lakh 36 thousand 691
Pushkarna-45 thousand
Muslim-32 thousand
Gardener- 20 thousand
Dalit-40 thousand
Original OBC-49 thousand
Vaishya-15 thousand
Brahmin-15 thousand
Others-17 thousand