राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : सीएम अशोक गहलोत ने दी फिर पांच गारंटी, 2 रुपए किलो गोबर खरीदने से लेकर चिरंजीवी आपदा राहत बीमा है खास

 0
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : सीएम अशोक गहलोत ने दी फिर पांच गारंटी, 2 रुपए किलो गोबर खरीदने से लेकर चिरंजीवी आपदा राहत बीमा है खास

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : सीएम अशोक गहलोत ने दी फिर पांच गारंटी, 2 रुपए किलो गोबर खरीदने से लेकर चिरंजीवी आपदा राहत बीमा है खास

 

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के रण में सियासी बयानबाजी के बीच गारंटी शब्द की चर्चा जोरों पर है. कांग्रेस की ओर से झुंझुनू में प्रियंका गांधी की जनसभा में दो गारंटी देने के बाद शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत ने पांच और गारंटी दी है. उन्होंने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए 2 रुपए किलो गोबर खरीद के लिए गोधन गारंटी, चिरंजीवी आपदा राहत बीमा गांरटी सहित पांच गारंटियां दी हैं.

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सात गारंटी हमारे सात वचन हैं, अभी मेनिफेस्टो भी आएगा. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में 5 कैंप लगा रहे हैं, इन कैंपों में 7 गारंटी देंगे. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन गारंटी देंगे. साथ ही घर-घर जाकर गारंटी कार्ड भी बांटेंगे. बता दें कि इससे पहले झुंझुनू में प्रियंका गांधी की सभा में सीएम अशोक गहलोत ने दो गारंटी दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि आगामी समय में यदि हमारी सरकार बनती है तो परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए गृह लक्ष्मी योजना के तहत दिए जाएंगे. ये रुपए दो से तीन किस्तों में मिलेंगे. साथ ही उन्होंने राजस्थान के 1.4 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर देने की गारंटी भी दी थी.

आज की पांच गारंटी

  1. 2 रुपये किलो में गोबर खरीदी के लिए गोधन गारंटी.
  2. सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप या टैबलेट के लिए फ्री लैपटॉप टैबलेट गारंटी.
  3. 15 लाख रुपए तक की फ्री बीमा राहत के लिए चिरंजीव आपदा राहत बीमा गारंटी.
  4. हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी.
  5. सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस कानून लाकर ओपीएस की गारंटी.

Rajasthan Assembly Elections 2023: CM Ashok Gehlot again gave five guarantees, from buying cow dung at Rs 2 per kg to Chiranjeevi disaster relief insurance, this is special.
 
Jaipur. Amidst the political rhetoric in the battle for Rajasthan Assembly elections, the word guarantee is being discussed in full swing. After giving two guarantees from Congress at Priyanka Gandhi's public meeting in Jhunjhunu, CM Ashok Gehlot on Friday gave five more guarantees. While holding a press conference in Jaipur, he gave five guarantees including cow dung guarantee for the purchase of Rs 2 per kg and Chiranjeevi disaster relief insurance guarantee.
 
CM Ashok Gehlot said that seven guarantees are our seven promises, now the manifesto will also come. He said that 5 camps are being set up in every assembly constituency, 7 will give guarantees in these camps. He said that he will give guarantee online as well as offline. We will also go door to door and distribute guarantee cards. Let us tell you that earlier in Priyanka Gandhi's meeting in Jhunjhunu, CM Ashok Gehlot had given two guarantees. In which he had said that if our government is formed in the coming time, then every year the female head of the family will be given Rs 10,000 under the Griha Laxmi Yojana. This money will be available in two to three installments. He had also given guarantee of giving cylinders for Rs 500 to 1.4 crore families of Rajasthan.
 
Today's five guarantees
 
Cow cow dung guarantee for purchase of cow dung at Rs 2 per kg.
Free Laptop Tablet Guarantee for free laptop or tablet for first year government college students.
Chiranjeev Disaster Relief Insurance Guarantee for free insurance relief up to Rs 15 lakh.
Guarantee of English medium education for every student.
Guarantee of OPS by bringing OPS law for government employees.