बीकानेर: घरेलू गैस सिलेंडर से अवैध रिफलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान, 10 सिलेंडर और एक राइफलिंग मशीन जब्त

 0
बीकानेर: घरेलू गैस सिलेंडर से अवैध रिफलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान, 10 सिलेंडर और एक राइफलिंग मशीन जब्त
बीकानेर: घरेलू गैस सिलेंडर से अवैध रिफलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान, 10 सिलेंडर और एक राइफलिंग मशीन जब्त
 
 

बीकानेर। जिला रसद विभाग की ओर से घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रिफलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है। जिला रसद अधिकारी सुभाष कुमार के निर्देश पर आज मुरलीधर व्यास नगर में एक ऑटो सर्विस सेन्टर पर छापेमारी कर दस गैस सिलेण्डर,एक रिफलिंग मशीन,एक इलेक्टोनिक कांटा जब्त किया।

प्रवर्तन निरीक्षक संदीप मांकल व पवन सुथार की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में गणपति ऑटो सेन्टर का औचक निरीक्षण किया गया। तो संचालक ओम हर्ष घरेलू गैस सिलेण्डर की अवैध रिफलिंग करता पाया गया। संचालक से पूछताछ पर बताया कि उक्त सिलेण्डर गैस एजेन्सी के डिलवरी बॉय से लिये गये है। ये सभी गैस सिलेण्डर जश्न इण्डेन गैस एजेन्सी चूंगी चौकी के पास के बताएं गये। जिन्हें कंपनी को सुपुर्द कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान ऑटो रिक्शा चालक अपना ऑटो लेकर फरार हो गया।

Bikaner: Campaign against those doing illegal refilling of domestic gas cylinders, 10 cylinders and a refilling machine seized.
 
Bikaner. The District Logistics Department is continuing a campaign against those doing illegal refilling of domestic gas cylinders. On the instructions of District Logistics Officer Subhash Kumar, an auto service center in Muralidhar Vyas Nagar was raided today and ten gas cylinders, one refilling machine and one electronic fork were seized.
 
In this action led by Enforcement Inspectors Sandeep Mankal and Pawan Suthar, a surprise inspection of Ganpati Auto Center was conducted. So operator Om Harsh was found doing illegal refilling of domestic gas cylinder. On inquiry from the operator, he told that the said cylinder had been taken from the delivery boy of the gas agency. All these gas cylinders were said to be near Jashn Indane Gas Agency Chungi Chowki. Which were handed over to the company. During the action the auto rickshaw driver ran away with his auto.