आपसी विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट, 8-10 लोग घायल, पुलिस ने विवादी पक्षों को अलग किया

 0
आपसी विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट, 8-10 लोग घायल, पुलिस ने विवादी पक्षों को अलग किया

आपसी विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट, 8-10 लोग घायल, पुलिस ने विवादी पक्षों को अलग किया

 

बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत उदासर गली नंबर 2 में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलेघ् ।मारपीट में दोनों पक्ष के आठ-दस लोग घायल हो गये हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग करवाकर घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। 

एएसआई नानू सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में पिछले कई दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। आज सुबह अचानक दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।इस झगड़े में घायलों को इलाज के लिए पीबीएम हॉस्पिटल लाया गया।

वहां पर भी यह दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए जिससे एक बार ट्रॉमा सेंटर में भी तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग करवाया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है। मारपीट की इस घटना में उदासर गली नंबर 2 निवासी प्रकाश,ईश्वर राम,श्रवण, जोधाराम,राजूराम,सीताराम,भारत, आकाश,जोगाराम,राजू,पप्पू राम घायल हुए हैं।

Fighting between the two parties in a mutual dispute, 8-10 people injured, police separated the disputing parties.
 
Bikaner. A fierce fight broke out between two parties over a mutual dispute in Udasar Gali No. 2 under Jai Narayan Vyas Colony police station area. During this, there was fierce fighting between the two sides with sticks. Eight-ten people from both the sides were injured in the fighting. Police reached the spot, separated both the parties and took the injured to PBM Hospital.
 
ASI Nanu Singh said that there was a dispute going on between the two parties regarding some issue for the last several days. This morning suddenly both the parties came face to face and a fight started between the two parties. The injured in this fight were brought to PBM Hospital for treatment.
 
There also both the parties came face to face due to which an atmosphere of tension was created in the trauma center also. The police present on the spot got the two parties separated. At present the treatment of the injured is going on. In this incident of fighting, Prakash, Ishwar Ram, Shravan, Jodharam, Rajuram, Sitaram, Bharat, Akash, Jogaram, Raju, Pappu Ram, residents of Udasar Gali number 2, were injured.