पीबीएम अस्पताल कैम्पस से चोरी: बीकानेर में महाराजा एमआईआर सेंटर के सामने बोलेरो गाड़ी चोरी, पुलिस जांच में जुटी

 0
पीबीएम अस्पताल कैम्पस से चोरी: बीकानेर में महाराजा एमआईआर सेंटर के सामने बोलेरो गाड़ी चोरी, पुलिस जांच में जुटी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

पीबीएम अस्पताल कैम्पस से चोरी: बीकानेर में महाराजा एमआईआर सेंटर के सामने बोलेरो गाड़ी चोरी, पुलिस जांच में जुटी

बीकानेर: पीबीएम अस्पताल कैम्पस के सामने स्थित महाराजा एमआईआर सेंटर से एक बोलेरो गाड़ी चोरी हो गई है। चोरी की यह घटना 20 दिसंबर रात साढ़े दस बजे से 21 दिसंबर सुबह साढ़े पांच बजे के बीच हुई है। इस संबंध में इंदपालसर बास, गुसाईसर निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र हेमसिंह ने सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट करवाई है। 

परिवादी ने बताया कि 20 दिसंबर को उसकी बोलेरो गाड़ी, जिसका नंबर आरजे 07 यूए 2682 है, रात साढ़े दस बजे पीबीएम अस्पताल में महाराजा एमआईआर सेंटर के पास खड़ी थी। सुबह साढ़े पांच बजे जब देखा तो गाड़ी वहां पर नहीं मिली। गाड़ी के सभी कागजात और अस्पताल के कागजात गाड़ी के अंदर ही रखे गए थे। गाड़ी को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। 

परिवादी ने बताया कि गाड़ी के अगले शीशे पर "एक्स आर्मी" सफेद कलर में लिखा हुआ है और बीच में "जय भवानी" लिखा हुआ है। गाड़ी के पीछले कागज पर मोबाइल नंबर लिखा हुआ है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है।

Theft from PBM Hospital Campus: Bolero vehicle stolen in front of Maharaja MIR Center in Bikaner, police engaged in investigation.

Bikaner: A Bolero vehicle has been stolen from Maharaja MIR Center located in front of PBM Hospital Campus. This incident of theft took place between 10:30 pm on December 20 and 5:30 am on December 21. In this regard, Rajendra Singh, son of Hemsingh, resident of Indpalsar Bas, Gusaisar, has lodged a report at Sadar Police Station.

The complainant told that on December 20, his Bolero car, number RJ 07 UA 2682, was parked near Maharaja MIR Center in PBM Hospital at 10.30 pm. When I checked at 5:30 in the morning, the vehicle was not found there. All the documents of the vehicle and the hospital documents were kept inside the vehicle itself. The car was stolen by some unknown person.

The complainant said that "X Army" was written in white color on the front glass of the vehicle and "Jai Bhavani" was written in the middle. The mobile number is written on the paper behind the car. The police have registered a case on the report of the complainant and started investigation.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT